22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए शैक्षणिक सत्र में शुरूआती एक माह पढ़ना होगा ब्रिज कोर्स

GSEB, class 9 to 10, mass promotion, bridge course, dd girnar, education, school -कक्षा नौ और 10 के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है कोर्स, डीडी गिरनार और वंदे गुजरात चैनल पर 10 जून से प्रसारण

2 min read
Google source verification
नए शैक्षणिक सत्र में शुरूआती एक माह पढ़ना होगा ब्रिज कोर्स

नए शैक्षणिक सत्र में शुरूआती एक माह पढ़ना होगा ब्रिज कोर्स

अहमदाबाद. कोरोना महामारी के चलते गुजरात सरकार ने पहली से लेकर 10वीं और 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मास प्रमोशन देकर उत्तीर्ण करने की घोषणा कर दी है। 12वीं कक्षा की भी बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं। ऐसे में अब गुजरात में सात जून से स्कूल खुलने वाले हैं। नया शैक्षणिक वर्ष और सत्र शुरू होने पर स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी। ऐसे में मास प्रमोशन के चलते अगली कक्षा में पहुंचने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई की रिदम बरकरार रखे इसकी भी चिंता शिक्षा विभाग की ओर से की गई है।
शिक्षा विभाग ने मास प्रमोशन के चलते आगामी कक्षा नौ और दस में क्रमोन्नत होकर पहुंचने वाले विद्यार्थियों को एक महीने का ब्रिज कोर्स कराने का निर्णय किया है। कोरोना महामारी के इस दौर में विद्यार्थी यह ब्रिज कोर्स भी घर बैठे ही कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 10 जून से डीडी गिरनार और वंदे गुजरात चैनल नंबर नौ और १० के जरिए इन ब्रिज कोर्स का प्रसारण करने का फैसला किया है।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) के संयुक्त शिक्षा निदेशक बी एन राजगौर ने सभी स्कूलों के प्राचार्य को परिपत्र जारी कर कहा है कि ९वीं और १०वीं कक्षा के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसका लाभ लें ऐसी कोशिश करें।
ब्रिज कोर्स में पिछली कक्षा के ऐसे अहम पाठों को पढ़ाया जाएगा जो विद्यार्थियों के लिए कक्षा नौ और कक्षा दस की पढ़ाई के लिहाज से अहम हैं। ताकि उनकी पढ़ाई का तारतम्य बना रहे।

हर दिन दोपहर को प्रसारण, पुन:प्रसारण भी होगा

कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। ब्रिज कोर्स क्लास रेडीनैस:ज्ञान सेतु साहित्य की ओर से पढ़ाया जाएगा। नौवीं कक्षा के लिए वंदे गुजरात चैनल नंबर नौ पर इसका प्रसारण 10 जून से प्रति दिन दोपहर तीन बजे से चार बजे तक किया जाएगा। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए वंदे गुजरात चैनल 10 पर इसका प्रसारण प्रतिदिन दोपहर साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक किया जाएगा। जो विद्यार्थी इस दौरान इसे देखकर तैयारी करने से चूक जाएं उनके लिए इनका पुन: प्रसारण भी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम पांच से छह और रात 11 से 12 बजे के दौरान किया जाएगा।