
जीएसईबी।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से जून-जुलाई महीने में ली गई 10वीं, 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार दोपहर को ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम 28.29 फीसदी रहा, जबकि 12वीं विज्ञान संकाय में 30.48 फीसदी और 12वीं सामान्य संकाय में 49.26 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
जीएसईबी के तहत 10वीं कक्षा में एक लाख 28 हजार 337 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से एक लाख 4 हजार 429 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 29542 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए। परिणाम 28.29 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परिणाम 32.56 प्रतिशत तो छात्रों का परिणाम 25.77 प्रतिशत रहा। संस्कृत प्रथमा का परिणाम 76.09 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 46 में से 35 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 12वीं सामान्य संकाय में 49122 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 24196 उत्तीर्ण हुए। परिणाम 49.26 प्रतिशत रहा। इसमें सामान्य संकाय का परिणाम 46.55 प्रतिशत, उच्चतर उत्तर बुनियादी संकाय का परिणाम 45.52 प्रतिशत और व्यवसायलक्षी संकाय का परिणाम 25.93 प्रतिशत रहा।
12वीं विज्ञान संकाय की पूरक परीक्षा का परिणाम 30.48 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 26716 विद्यार्थियों में से 8143 उत्तीर्ण हुए। ग्रुप के आधार पर देखें तो ए ग्रुप का परिणाम 33.54 प्रतिशत रहा। बी ग्रुप का परिणाम 29.67 प्रतिशत, जबकि एबी ग्रुप का परिणाम 50 फीसदी रहा। ए ग्रुप में परीक्षा देने वाले 5588 विद्यार्थियों में से 1874 उत्तीर्ण हुए। बी ग्रुप में परीक्षा देने वाले 21122 विद्यार्थियों में से 6266 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एबी ग्रुप में परीक्षा देने वाले छह में से तीन विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें यदि नियमित और रिपीटर विद्यार्थियों के परिणाम की बात करें तो नियमित विद्यार्थियों का परिणाम 35.32 प्रतिशत और रिपीटर का परिणाम 20.96 प्रतिशत रहा।
जीएसईबी की ओर से इस साल पहली बार 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को यह विकल्प दिया गया था कि वे चाहें तो अपने मार्च की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जुलाई में परीक्षा देकर सुधार कर सकते हैं। इस विकल्प के तहत 8060 विद्यार्थियों ने जुलाई में पूरक परीक्षा के दौरान परीक्षा दी थी, इसमें से 52 फीसदी यानि 4245 विद्यार्थियों के परिणाम में सुधार हुआ है। 3815 के परिणाम में कोई सुधार नहीं हुआ।
Published on:
29 Jul 2024 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
