
फर्जी बिलिंग करने वालों पर लगेगी लगाम, रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
गांधीनगर . स्टेट गुड्ज एंड सर्विस टैक्स (एसजीएसटी) की ओर से फर्जी जीएसटी नंबर वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है। जो भी फर्जी जीएसटी नंबर होंगे उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। इसके जरिए फर्जी बिलिंग करने वालों पर लगाम लगेगी। इसके लिए एक अभियान भी छेड़ा गया है, जो दो माह तक चलेगा।
इसके तहत जीएसटीएन के जरिए रिस्क पैरामीटर आधारित संदिग्ध इकाइयों की जांच की जा रही है, जिसकी सूची स्टेट जीएसटी और सेन्ट्रल जीएसटी अथॉरिटी को भेजी गई है। जो सूची तैयार की गई है, उसमें संदिग्ध इकाइयों के किस्सों में मौके का जायजा लिया जा रहा है।
गुजरात में मौजूदा समय में 11.40 लाख करदाता पंजीकृत हैं, जो एसजीएसटी और सीजीएसटी में विभक्त हैं। एसजीएसटी के अधिकार क्षेत्र में 6.50 लाख करदाता है, जिसमें प्रथम सूची में 2500 संदिग्ध इकाइयों के किस्सों में स्पॉ विजिट (मौके का मुआयना) की जा रही है। यह एसजीएसटी के अधिकार क्षेत्र के कुल करदाता के सिर्फ 0.38 फीसदी है।
मौके के मुआयना के दौरान किसी भी करदाता को दिक्कत नहीं हो इसके लिए राज्यभर के सभी अधिकारियों को स्टेट जीएसटी विभाग ने निर्देश दिए हैं। यदि ऐसे किसी भी किस्से में कार्रवाई के दौरान करदाता शिकायत करता है तो संबंधित रेंज डिप्टी आयुक्त अथवा डिविजनल जॉइंट कमिश्नर का संपर्क किया जा सकेगा।
Published on:
20 May 2023 07:39 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
