
Ahmedabad News: विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए जीटीयू कुलपति, कुलसचिव ने किया ऐसा काम
अहमदाबाद. गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के विद्यार्थियों को Fit India फिट रहने के लिए दौडऩे और स्वच्छता के लिए घर एवं कॉलेज को साफ सुथरा रखने का संदेश देने के लिए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को जीटीयू कुलपति डॉ.नवीन शेठ और कुलसचिव डॉ.के.एन.खेर एवं प्रोफेसरों ने भी रास्ते में पड़ा कचरा बीना।
जीटीयू विद्यार्थियों ने परिसर में विश्वकर्मा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर एवं न्यूसीजी रोड से ओएनजीसी अवनि भवन के रास्ते से गुजरते हुए मिले कचरे को बीना। इस अभियान में प्रोफेसर एवं एनएसएस के स्वयंसेवी भी जुड़े। इस दौरान लोगों को भी स्वच्छता की अहमियत बताई और दौडऩे से होने वाले फायदे भी बताए।
सोलर लैम्प बनाकर विद्यार्थियों ने जानी सौर ऊर्जा की महत्ता
अहमदाबाद. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अमीराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने सोलर लैम्प बनाकर सौर ऊर्जा की महत्ता को जाना।
कॉलेज के प्रोफेसर कृष्णा क्षत्रिय, ओम त्रिपाठी, केतन चावड़ा ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से विद्यार्थियों को एक सेमिनार के दौरान सौर ऊर्जा एवं उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।
Published on:
03 Oct 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
