
हैकाथॉन में चमकी जीटीयू की टीम
अहमदाबाद. मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय (एमएचआरडी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईटीई), जीटीयू सहित कई संस्थाओं की ओर से मिलकर देशभर में एक साथ आयोजित की गई स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में असम-गुवाहाटी में स्टेटिक्स एवं प्रोग्राम इन्प्लीमेंटेशन मंत्रालय की समस्याओं को हल करने की स्पर्धा में जीटीयू की टीम चमकी। एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की टीम ने इस स्पर्धा में पहला स्थान पाया है।
इस टीम का नाम डॉट स्लेश था, जिसकी अगुवाई छात्र मालव शाह ने की। इसमें निसर्ग परीख, आदित्य पुरोहित, जैनम शाह, श्रेय सवसानी और चैनी मित्तल शामिल थीं।
टीम ने मशीन लर्निंग का उपयोग करते हुए भारत सरकार के ३६ मंत्रालयों के लिए ऐसी तकनीक तैयार की है। जिसके तहत किसी भी मंत्रालय में यदि कोई भी नई रिपोर्ट अपलोड की जाएगी तो उसकी जानकारी तत्काल मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को ईमेल और एसएमएस के जरिए मिलेगी।
विश्वकर्मा गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की एम्पटी माइंड्स टीम ने भी कर्नाटका हुबली में हुई स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें उन्होंने सेमसंग की आरएंडडी समस्या को हल किया।
Published on:
04 Mar 2019 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
