
अंग्रेजी भाषा रिफ्रेशर कोर्स के लिए जीयू के अकादमिक स्टाफ कॉलेज को फिर मंजूरी
अहमदाबाद. गुजरात विश्वविद्यालय के अकादमिक स्टाफ कॉलेज को वर्ष २०१९-२० के लिए एक बार फिर अंग्रेजी भाषा में प्राध्यापकों के रिफ्रेशर कोर्स के लिए नेशनल रिसोर्स सेंटर की मंजूरी दी गई है।
मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से वर्ष २०१९-२० के लिए ४३ संस्थानों को अलग अलग विषयों में रिफ्रेशर कोर्स की मंजूरी दी है। जिसमें जीयू का अकादमिक स्टाफ कॉलेज भी शामिल है।
बीते साल वर्ष २०१८ में पहली बार एमएचआरडी की ओर से देश में अलग अलग विषयों के ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स के नेशनल रिसोर्स सेंटर के रूप में ७५ केन्द्रों को मंजूरी दी गई थी। जिसमें जीयू का अकादमिक स्टाफ कॉलेज भी एक था। वर्ष २०१८ में जीयू के अकादमिक स्टाफ कॉलेज के कामकाज को देखते हुए वर्ष २०१९-२० के लिए भी जीयू के अकादमिक स्टाफ कॉलेज को नेशनल रिसोर्स सेंटर को मंजूरी दी गई है।
कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में कार्यरत सभी प्राध्यापकों को उनके जॉब के दौरान एक ओरिएंटेशन प्रशिक्षण और तीन रिफ्रेशर कोर्स करने होता हैं, जिसमें उन्हें रिसोर्स सेंटर में जाकर २१ से २८ दिन तक वहीं रहकर ट्रेनिंग लेनी होती है। ऐसे कोर्स ऑनलाइन हो सकें इसके लिए बीते वर्ष पहल की गई थी। जिसमें जीयू को अंग्रेजी भाषा को बेहतर तरीके से कैसे बच्चों को सिखा सकें उसका कोर्स डिजाइन कर ऑनलाइन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी थी, जिसमें जीयू ने कोर्स डिजाइन किया।
इस कोर्स के देशभर के दो हजार प्राध्यापकों ने ऑनलाइन सीखा। रजिस्ट्रेशन के लिहाज से गुजरात में पहला और देश में १० वें नंबर का यह रिफ्रेशर कोर्स था। इस कोर्स में चार महीने में ४० घंटे ही ऑनलाइन ऑडियो, वीडियो कंटेंट, ई-कंटेंट, प्रश्नावली के जरिए पढऩा होता है।
सितंबर-१९ से ऑनलाइन शुरू होगा रिफ्रेशर कोर्स
बीते वर्ष २०१८-१९ में अंग्रेजी भाषा के रिफ्रेशर कोर्स में प्रदर्शन को देखते हुए एमएचआरडी ने वर्ष २०१९-२० के लिए भी जीयू के अकादमिक स्टाफ कॉलेज को अंग्रेजी भाषा के लिए ही नेशनल रिसोर्स सेंटर के रूप में मंजूरी दी है। इस साल के लिए सितंबर १९ से ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स शुरू होगा। इस साल केवल ४३ को ही मंजूरी दी गई, जिसमें जीयू शामिल है। बीते साल ७५ को मंजूरी दी गई थी।
-प्रो.जगदीश जोशी, प्रो.अकादमिक स्टाफ कॉलेज, जीयू
Published on:
27 Jun 2019 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
