
Gujarat: गुजरात में 24 घंटे में हार्ट अटैक से 11 लोगों की मौत, 3 ने गरबा खेलने के दौरान दम तो़ड़ा
Gujarat: 11 died of heart attack in 24 hours, 3 during playing Garba
गुजरात में हार्ट अटैक के चलते लगातार मौतें हो रही हैं। राज्य में 24 घंटे के भीतर 11 जनों की मौत की खबर हैं। इनमें से 3 की मौत गरबा खेलने के दौरान हुई है जिसमें अहमदाबाद का युवक, खेड़ा जिले के कठलाल का एक किशोर और राजकोट की एक महिला शामिल है। 11 मौतों में सिर्फ दो की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है वहीं दो नाबालिग हैं।
अहमदाबाद के नारोल इलाके में गरबा खेलते समय 28 वर्षीय युवक रवि पंचाल की मौत के भी समाचार है। वह शुक्रवार रात को शहर के हाथीजन के एक प्लॉट में गरबा खेल रहा था। गरबा खेलते समय अचानक गिर गया। अस्पताल ले जाने के लिए 108 की टीम पहुंची लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
उधर खेड़ा जिले के कपड़वंज में शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद कॉलेज ग्राउंड पर वीर शाह (17) अपने दोस्तों के साथ गरबा खेल रहा था। इसी दौरान रात्रि करीब 2 बजे गरबा खेलते-खेलते वह बेहोश होकर गिर पड़ा। गरबा आयोजकों की ओर से तुरंत उसे 108 एंबुलेंस में कठलाल के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं राजकोट में मोरबी रोड निवासी कंचन सक्सेना (48) शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे अन्य लोगों के साथ गरबा खेल रही थी। गरबा खेलते समय कंचन अचानक जमीन पर बैठ गईं और बेहोश हो गईं। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।
राजकोट सेन्ट्रल जेल में कांस्टेबल को दिल का दौरा
राजकोट जिले में ही हार्ट अटैक से मौत के तीन और मामले सामने आए। सेन्ट्रल जेल में शुक्रवार रात को बॉर्डर विंग-भुज के कांस्टेबल सवाईसिंह हलाजी सोढ़ा (55) ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे वे बेहोश हो गए। जेल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें सिविल अस्पताल में स्थानांतरित करने की सलाह दी। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल की आपातकालीन इकाई में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजकोट जिले के धोराजी में 28 साल के एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के फतेपुर जिले का मूल निवासी आशुकुमार सोनकर भादर-2 डैम के दरवाजे की मरम्मत का काम कर रहा था। हार्ट अटैक होने पर उसे धोराजी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई।
राजकोट शहर के रैया रोड निवासी जयेश लक्ष्मण झालावडिया (44) शुक्रवार रात को सो गए थे। सुबह करीब 7 बजे उनकी पत्नी जयेश को जगाने गई तो वे गिर गए। उन्हें तुरंत पहले निजी अस्पताल और फिर वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक जयेश को सोते समय दिल का दौरा पड़ने की संभावना जताई गई है।
रिक्शा चलाते समय हार्ट अटैक
वडोदरा जिले के डभोई में रहने वाले वैभव हितेष सोनी (13) का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह दो दिन से गरबा खेलने जा रहा था। वहीं वडोदरा शहर के मांजलपुर इलाके निवासी 35 साल के जगदीश रमेश पवार को शुक्रवार शाम को ऑटोरिक्शा चलाते समय दिल का दौरा पड़ा। गिरने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई।
युवक, प्रौढ सहित तीन ने तोड़ा दम
उधर देवभूमि द्ावरका जिले में हार्ट अटैक से तीन जनों की मौत की खबर है। खंभालिया तहसील के मोटा आंबला गांव में रहने वाला आतिम बशीर संधार (31) की निजी कंपनी में काम करने के दौरान सीने में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। खंभालिया के ही रामनगर इलाके में रहने वाले रवजी कणजारिया (72) ने हार्ट अटैक आने से दम तोड़ दिया। द्वारका में हाथी गेट के पास रहने वाले रामकुमार सोलंकी (52) रावळा तालाब के पास एक मंदिर के निकट भिक्षा वृत्ति के दौरान हृदय रोग का हमला हुआ और उसकी मौत हो गई।
Published on:
21 Oct 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
