2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 12 आईपीएस अफसरों के तबादले

Gujarat, 12 IPS officers, tranferred, assembly elections

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 12 आईपीएस अफसरों के तबादले

Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 12 आईपीएस अफसरों के तबादले

Gujarat: 12 IPS officers tranferred ahead of assembly elections

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने बुधवार को 12 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए।
इनमें राज्य पुलिस अकादमी कराई-गांधीनगर के प्राचार्य एन एन चौधरी को अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक विभाग का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं इस पद पर अब तक कार्यरत ए जी चौहाण को चौधरी की जगह नियुक्त किया गया है। सूरत शहर के जोन-3 की पुलिस उपायुक्त ऊषा राडा को राज्य आरक्षी बल (एसआरपी) ग्रुप-11 वाव- सूरत में कमाण्डेन्ट के तौर पर तबादला किया गया है। वहीं सूरत शहर के जोन-1 के पुलिस उपायुक्त आर.टी. सुसारा को मरीन टास्क फोर्स कमाण्डर-हजीरा के पुलिस अधीक्षक के तौर पर तबादला हुआ। अहमदाबाद शहर में कंट्रोल रूम के पुलिस उपायुक्त हर्षद कुमार पटेल को पुलिस अधीक्षक (एमटी)- गांधीनगर तथा अहमदाबाद शहर के जोन-4 के पुलिस उपायुक्त मुकेश पटेल को सीआईडी क्राइम का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
मरीन टास्क फोर्स कमाण्डर-गांधीधाम के पुलिस अधीक्षक पिनाकिन परमार को सूरत शहर के जोन-3 का पुलिस उपायुक्त, सेन्ट्रल जेल-वडोदरा के अधीक्षक बलदेवसिंह वाघेला को अहमदाबाद शहर के ट्रैफिक विभाग का पुलिस उपायुक्त, राज्य आरक्षी बल ग्रुप -1 सूरत की कमाण्डेन्ट हेतल पटेल को सूरत शहर के स्पेशल ब्रांच की पुलिस उपायुक्त के तौर पर तबादला किया गया है।
नडियाद स्थित राज्य आरक्षी बल ग्रुप-7 की कमाण्डेन्ट कोमल व्यास को अहमदाबाद शहर में पुलिस उपायुक्त ( कंट्रोल रूम), अहमदाबाद शहर ( मुख्यालय) की पुलिस उपायुक्त कानन देसाई को अहमदाबाद शहर के जोन-4 का पुलिस उपायुक्त वहीं अहमदाबाद शहर ट्रैफिक विभाग की पुलिस उपायुक्त भक्ति केतन ठाकर को सूरत शहर जोन-1 का पुलिस उपायुक्त के रूप में तबादला किया गया।