29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में बनेंगे 19 नए पुलिस स्टेशन, 8 नई आउट पोस्ट

Gujarat, 19 new police station open, 8 new out post, pradeep singh jadeja, law and order गृह राज्यमंत्री ने की अहम घोषणा, सुविधा सुनिश्चित करने को खर्च होंगे 47.18 करोड़, 1401 पद सृजन को भी दी गई मंजूरी

2 min read
Google source verification
गुजरात में बनेंगे 19 नए पुलिस स्टेशन, 8 नई आउट पोस्ट

गुजरात में बनेंगे 19 नए पुलिस स्टेशन, 8 नई आउट पोस्ट

अहमदाबाद. गुजरात में कानून -व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए राज्य में 19 नए पुलिस स्टेशन (थाने) खोले जाएंगे। इसके अलावा आठ नई आउट पोस्ट शुरू की जाएंगीं। इन थानों और आउट पोस्ट की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए 47.18 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने सोमवार को यह अहम घोषणा की। वे कच्छ जिले में मंजूर किए गए माधापर पुलिस स्टेशन के ई लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन नए थानों और आउट पोस्ट पर तैनाती के लिए 1401 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है।
जाडेजा ने कहा कि राज्य में बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की नेतृत्व वाली सरकार ने अब लोगों को उनके घर के पास बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध हो सके उसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया है। इसके तहत वडोदरा, सूरत, वलसाड, राजकोट और भरुच जिले में 19 नए पुलिस स्टेशनों को शुरू किया जाएगा।

इन पांच जिलों में शुरू होंगे थाने, सूरत में सर्वाधिक
सूरत शहर में 5 थाने शुरू होंगे। इनमें वेसू, सारोली, पाल, उतराण और अथलाणा शामिल हैं। सूरत ग्राम्य में तीन नए थाने शुरू होंगे, जिनमें अनावल, मढी, झंखवाव शामिल हैं। इसके लिए 586 पद मंजूर किए हैं।
वडोदरा शहर में अकोटा, कपूराई, कुंभारवाडा और अटलादरा थाने शुरू होंगे, जिसके लिए 300 पद मंजूर किए गए हैं।
राजकोट ग्राम्य में जेतपुर, उद्योगनगर, धोराजी तहसील पुलिस स्टेशन और गोंडल सिटी बी डिवीजन पुलिस स्टेशन को शुरू किया जाएगा। इसके लिए 211 पद मंजूर किए हैं।
भरुच जिले में पानोली और झगडिय़ा जीआईडीसी पुलिस स्टेशन शुरू होंगे। इसके लिए 140 पदों को मंजूरी दी है।
वलसाड में उमरगाम में एक नया पुलिस स्टेशन शुरू होगा। इसके लिए 71 नए पदों को सृजित करने की मंजूरी दी है।

ये थाने पीआई स्तर पर होंगे अपग्रेड
गृह राज्यमंत्री जाडेजा ने कहा कि वलसाड़ जिले के वलसाड़ रूरल, पारडी और डूंगरा थाना, नवसारी जिले का विजलपोर और बनासकांठा जिले में पालनपुर पुलिस स्टेशन और अमीरगढ़ थाना अभी पीएसआई स्तर का है। उसे अपग्रेड कर पीआई स्तर का बनाया जाएगा। अरवल्ली जिले के टीटोई आउट पोस्ट को अपग्रेड कर पीआई स्तर का पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए 71 पद मंजूर किए हैं।

यहां बनेगी आउट पोस्ट
भरुच जिले के मोटवाण, अंदाडा में, सूरत जिले के उमरा और कोसंबा नेशनल हाईवे पर नई आउट पोस्ट शुरू की जाएगी।

Story Loader