14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीबी ने पालनपुर में दो आरटीओ एजेंट को 3300 की रिश्वत लेते पकड़ा

ड्राइविंग लाइसेंस की कंप्यूटर परीक्षा में पास कराने के नाम पर ली घूस

2 min read
Google source verification
एसीबी ने पालनपुर में दो आरटीओ एजेंट को 3300 की रिश्वत लेते पकड़ा

एसीबी ने पालनपुर में दो आरटीओ एजेंट को 3300 की रिश्वत लेते पकड़ा

गुजरात सरकार बेशक आरटीओ कार्यालयों में एजेंट प्रथा बंद करने का दावा करती है, लेकिन आज भी आरटीओ कार्यालयों में एजेंट सक्रिय हैं। गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बनासकांठा के पालनपुर आरटीओ कार्यालय के सामने 3300 रुपए की रिश्वत लेते दो आरटीओ एजेंट को रंगेहाथों पकड़ा है। इनमें एक का नाम अक्षयकुमार प्रजापति है, जबकि दूसरे का नाम अकीलहुसैन सैयद है।

एसीबी के अनुसार शिकायत के आधार पर टीम ने पालनपुर आरटीओ कार्यालय के सामने सत्यम सिटी कॉम्पलैक्स में स्थित एक दुकान में सोमवार को जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।

दरअसल एक युवक ने इन दोनों ही आरटीओ एजेंट के विरुद्ध एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस निकलवाना था। जिससे उसने इस मामले में पालनपुर के चंडीसर गांव निवासी आरटीओ एजेंट अक्षयकुमार प्रजापति से मुलाकात की। उसने 900 रुपए की ऑनलाइन फीस भरवाई। इसके बाद शिकायतकर्ता से कहा कि पालनपुर आईटीआई में इसके लिए कंप्यूटर टेस्ट देना होगा।

वह सेटिंग करके सीधे ही कंप्यूटर टेस्ट में पास करवा देगा, जिससे उसका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा। इसके लिए उसे 3300 रुपए देने होंगे। प्रजापति के अलावा पालनपुर में जामपुरा स्कूल के पीछे आनंदनगर में रहने वाले अकीलहुसैन सैयद ने भी शिकायतकर्ता को पास कराने की बात कही। दोनों ने मिलकर इस कार्य के लिए 3300 रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता रुपए नहीं देना चाहते थे, जिससे उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी।

एसीबी पालनपुर थाने के पीआई एन ए चौधरी व उनकी टीम ने शिकायत के आधार पर सोमवार को आरटीओ कार्यालय के सामने ही जाल बिछाया। जहां दोनों ही आरटीओ एजेंट को शिकायतकर्ता से 3300 रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। जिस जगह राशि ली वह दुकान एक आरटीओ एजेंट की थी। दोनों के विरुद्ध एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है।