
सीटूडी कोर्स में प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अहमदाबाद. व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीडीसी) ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) कोर्स में आईटीआई से 10वीं के बाद दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटों पर प्रवेश की घोषणा कर दी है। सीटूडी (सर्टिफिकेट धारकों के लिए डीई में प्रवेश) नाम से पहचाने जाने वाले इस कोर्स में प्रवेश के लिए गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 15 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों की २० जुलाई को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। २८ जुलाई को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी । २८ जुलाई से दो अगस्त तक निर्णायक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया होगी। जिसके आधार पर पांच जुलाई को पहले चरण के प्रवेश आवंटित कर दिए जाएंगे। इससे पहले विद्यार्थियों को २० से २५ जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए मॉक राउंड में शिरकत करने का अवसर दिया जाएगा। जिसका परिणाम २८ जुलाई को घोषित होगा। मॉक राउंड में हिस्सा लेने से विद्यार्थी को निर्णायक प्रवेश प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसमें भी सभी नियम और प्रक्रियाएं वही रहती हैं। इससे विद्यार्थियों को यह भी पता लग जाता है कि उन्हें कौन से कॉलेज और कोर्स में प्रवेश मिल रहा है।
राज्यभर में सीटूडी कोर्स के तहत सरकारी, अनुदानित और निजी डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब ५५ सौ सीटें उपलब्ध होती हैं। इस वर्ष उपलब्ध सीटों का आधिकारिक ब्यौरा १५ जुलाई को घोषित किया जाएगा।
एसीपीडीसी के तहत 10वीं कक्षा के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से या फिर टेक्निकल एजूकेशन बोर्ड (टीईबी) से दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को सीटूडी कोर्स के तहत डिप्लोमा इंजीनियरिंग के तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए दसवीं कक्षा गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के साथ करनी जरूरी है।
Published on:
01 Jul 2021 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
