
गुजरात में सीएनजी के दाम हुए 65 के पार
अहमदाबाद. गुजरात में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। साबरमती गैस ने जहां प्रति किलोग्राम सीएनजी की कीमत 5 रुपए बढ़ा दी है तो वहीं अदाणी गैस ने भी प्रति किलोग्राम 2 रुपए का इजाफा किया है। इसके चलते अब राज्य में सीएनजी की प्रति किलोग्राम कीमत 65 रुपए के पार पहुंच गई है।
साबरमती गैस की ओर से एक साथ 5 रुपए बढ़ाए जाने के चलते अब उसकी प्रति किलोग्राम गैस की कीमत बढ़कर 65.74 रुपए पर पहुंच गई है। दो रुपए के इजाफे के साथ अदाणी सीएनजी की कीमत भी 64.99 रुपए पर पहुंच गई है।
एक महीने में 8.69 रुपए की वृद्धि
सीएनजी कीमतों की बात करें तो एक महीने में सीएनजी की कीमतों में 8.69 रुपए का इजाफा हुआ है। एक अक्टूबर को राज्य में सीएनजी की कीमत प्रति किलो56.30 रुपए पर थी। दो अक्टूबर को उसमें 2.56 रुपए का इजाफा हुआ। कीमत बढ़कर 58.86 हो गई। छह अक्टूबर को फिर एक रुपए बढ़ा। कीमत 59.86 रुपए हो गई। 11 अक्टूबर को 1.63 रुपए का इजाफा हुआ, जिससे कीमत 61.49 रुपए हो गई। 18 अक्टूबर को 1.50 रुपए बढ़े, जिससे कीमत 62.99 रुपए हो गई। अब दो नवंबर को फिर दो रुपए बढ़ गए, जिससे अदाणी गैस की कीमत प्रति किलो 64.99 रुपए पर पहुंच गई।
Published on:
02 Nov 2021 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
