1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: अहमदाबाद एवं जामनगर से थिविम के लिए 3 Holiday special train की 6 सेवाएं

-Gujarat, Ahmedabad, Jamnagar,Holi-day Special train

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद एवं जामनगर से थिविम के लिए 3 हॉली-डे विशेष ट्रेनों की 6 सेवाएं

अहमदाबाद एवं जामनगर से थिविम के लिए 3 हॉली-डे विशेष ट्रेनों की 6 सेवाएं

अहमदाबाद. आगामी अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों की ओर से की गई विशेष ट्रेनों की मांग के मद्देनजऱ पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस, अहमदाबाद एवं जामनगर से थिविम (गोवा) के लिए 3 हॉली-डे विशेष ट्रेनों की 6 सेवाएं चलाएगी। इन विशेष ट्रेनों का किराया विशेष शुल्क के साथ देय होगा।

ट्रेन सं. 09402/09401 अहमदाबाद-थिविम विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ वाया वसई रोड होते हुए 2 सेवाएं प्रदान की जाएगी। ट्रेन सं. 09402 अहमदाबाद-थिविम विशेष ट्रेन अहमदाबाद से शनिवार, 28 दिसम्बर को शाम सात बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे थिविम पहुँचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं. 09401 थिविम-अहमदाबाद विशेष ट्रेन थिविम से 29 दिसम्बर को शाम साढ़े चार बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर एवं शयनयान डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकावली, कुडाल एवं सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।
इसके अलावा ट्रेन सं. 09564/09563 जामनगर-थिविम विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ वाया वसई रोड होते हुए 2 सेवाएं प्रदान की जाएगी।
ट्रेन सं. 09564 जामनगर-थिविम विशेष ट्रेन जामनगर से शुक्रवार को सुबह 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे थिविम पहुँचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं. 09563 थिविम-जामनगर विशेष ट्रेन थिविम से 28 दिसम्बर को दोपहर बाद एक बजकर 50 मिनट बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम पांच बजकर 10 मिनट पर जामनगर पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकावली, कुडाल एवं सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।