12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएस ने बायोडीजल के अवैध कारखाने का किया पर्दाफाश

Gujarat ATS, biodiesel, khambhat factory, illegal biodiesel recover, DGP Ashish bhatia आणंद के वडगाम में चल रहा था कारखाना, ३.७० लाख लीटर बायोडीजल किया बरामद, जमीन मालिक सहित तीन को पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

2 min read
Google source verification
एटीएस ने बायोडीजल के अवैध कारखाने का किया पर्दाफाश

एटीएस ने बायोडीजल के अवैध कारखाने का किया पर्दाफाश

अहमदाबाद. गुजरात में अवैध रूप से बायोडीजल को बनाकर उसकी बिक्री करने के चल रहे एक बड़े कारखाने का गुजरात एटीएस ने पर्दाफाश किया है। यह कारखाना आणंद जिले की खंभात तहसील के वडगाम में चल रहा था। एटीएस की टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन लाख ७० हजार लीटर से ज्यादा बायोडीजल व उसमें उपयोग में लिए जाने वाले पदार्थों को बरामद किया है। जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस मामले में जमीन मालिक सहित तीन लोगों को पकड़ा भी है। इनके विरुद्ध एटीएस अब प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने जा रही है।
एटीएस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि खंभात के वडगाम में अवैध रूप से बायोडीजल को बनाकर उसे बेचने का एक पूरा कारखाना ही चल रहा है। जिसके आधार पर पीआई सी आर जादव एवं उनकी टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी।
वहां की गई जांच के दौरान हिंदुस्तान एन्वायरो लाइफ प्रोटेक्शन सर्विसिस लिमिटेड नाम की कंपनी में गैरकानूनी रूप से बायोडीजल को बनाए जाने का खुलासा हुआ।
पीआई जादव ने बताया कि इस कंपनी को उपयोग में लिए जा चुके वेस्ट ऑयल को रिफाइन करने की मंजूरी मिली है, लेकिन यहां उसकी आड़ में अवैध रूप से बायोडीजल को बनाया जा रहा था।
जिसके आधार पर इस अवैध कामकाज से जुड़े कारखाने की जमीन के मालिक अहमदाबाद के दाणीलीमडा निवासी तौफिक मेमण व पालडी चित्रकूट सोसायटी निवासी अजीम लाकडिया (36) व अहेमद लाकडिया (39) को गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएस सूत्रों के अनुसार गुजरात में बायोडीजल की फुटकर बिक्री की मंजूरी नहीं है। ना ही किसी पेट्रोल पंप को इसकी बिक्री की मंजूरी है ना ही बायोडीजल के पंपों को मंजूरी दी गई है। उसके बावजूद भी बाजार में करीब ६५ रुपए प्रति लीटर पर इस बायोडीजल की बिक्री की जा रही है। इसे डीजल में मिलाकर भी बेचा जा रहा है। आज डीजल की कीमत भी बाजार में १०० रुपए के करीब पहुंच गई है। जिसके चलते बायोडीजल की अवैध बिक्री बढ़ी है।

री-सायकल्ड ऑयल, एसिड से बनाते थे बायोडीजल
इस कारखाने में अवैध रूप से बायोडीजल को बनाने के लिए रो मटीरियल के रूप में री-सायकल्ड (ट्रक व वाहनों में उपयोग में लेने के बाद बेकार हो चुका ऑयल) और ऑयल केटालिस्ट के रूप में एसिड का उपयोग किया जा रहा था। उसके जरिए ये अवैध बायोडीजल बना रहे थे।

अवैध बिक्री रोकने को डीजीपी ने दिए निर्देश
गुजरात में बीते कुछ समय में अवैध रूप से बायोडीजल बेचने, पंप के कई केस सामने आ चुके हैं। जिसे देखते हुए सरकार के निर्देश पर गुजरात पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने भी राज्य के सभी एसपी और पुलिस आयुक्तों को बायोडीजल की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध एक्शन प्लान बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हंै। इसके लिए विशेष टीमें गठित करने को कहा है। ये लोग कहां से और कैसे इसे बनाते हैं, लाते हैं और बेचते हैं, उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने को कहा है। शनिवार को इस संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी ने सभी अधिकारियों की बैठक भी की थी।