18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: भारत बंद का गुजरात में मिश्रित प्रतिसाद, गांवों-कस्बों में दिखा असर, शहरों में नहीं, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

Gujarat, Bharat band, Farmers Protest, congress

2 min read
Google source verification
Gujarat:  भारत बंद का गुजरात में मिश्रित प्रतिसाद, गांवों-कस्बों में दिखा असर, शहरों में नहीं, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

Gujarat: भारत बंद का गुजरात में मिश्रित प्रतिसाद, गांवों-कस्बों में दिखा असर, शहरों में नहीं, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

अहमदाबाद. गुजरात में मंगलवार को भारत बंद के ऐलान को लेकर मिश्रित प्रतिसाद देखने को मिला। किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कांग्रेस की ओर से बंद के ऐलान का राज्य में मिला-जुला असर रहा। गांवों, कस्बों में इसका असर दिखा वहीं शहरों में इसका प्रभाव नहीं देखा गया। सौराष्ट्र के साथ-साथ उत्तर गुजरात के मार्केट यार्ड में किसान नहीं पहुंचे इसलिए यहां पर बंद का असर देखा गया। यहां पर करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित रहा। उधर वडोदरा नेशनल हाईवे, साणंद हाईवे में टायर जलाए गए। भारत बंद के समर्थन में उतरे कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ताओं व किसानों को हिरासत में लिया गया। उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, सौराष्ट्र के साथ-साथ दक्षिण गुजरात में भी बंद का मिश्रित असर देखा गया।

अहमदाबाद में मनपा में विपक्ष की नेता सहित कुछ पार्षदों को प्रदर्शन करने से पहले हिरासत में लिया गया। कईयों को मध्य रात्रि के बाद से ही नजरबंद कर लिया गया था। देहगाम में पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ को हिरासत में लिया गया। विपक्ष के नेता परेश धानाणी अमरेली में व्यापारियों को बंद रखे जाने की विनती करते हुए निकले और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। राजस्थान बॉर्डर बंद कराते हुए कांग्रेस विधायक कांति खराडी को भी हिरासत में लिया गया। जामनगर और राजकोट में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाने की कोशिश की। अरवल्ली के शामलाजी-भिलोडा-इडर रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसटी बसों की हवा निकालते हुए ***** जाम किया।

किसानों ने स्वयंभू बंद रखा: चावड़ा

गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि कई लोग सरकार के दवाब या किसान विरोधी मानसिकता के चलते बंद से नहीं जुड़े। लेकिन सरकारी दवाब, पुलिस प्रताडऩा व कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के बावजूद किसानों ने स्वयंभू बंद रखा।

गुजरात में बंद पूरी तरह विफल: रूपाणी

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात में बंद पूरी तरह विफल रहा क्योंकि यह किसानों के हित के खिलाफ है। किसी ने सहयोग नहीं दिया है। इसलिए वे किसानों व लोगों का आभार मानते हैं।


----------------