
Gujarat: गुजरात के इस जिले में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, अब राज्य में 6150 मेडिकल सीटें
अहमदाबाद. गुजरात में एक और मेडिकल कॉलेज आरंभ होगा। यह मेडिकल कॉलेज भरूच में स्थापित होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय मेडिकल आयोग के समक्ष राज्य के भरूच स्थित डॉ किरण सी पटेल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से दरख्वास्त की गई थी। इसके तहत केन्द्र सरकार ने 150 सीटों के साथ इस नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी है।
भरूच का सिविल अस्पताल होगा अपग्रेड
पटेल ने बताया कि भरूच के वर्तमान सिविल अस्पताल को अपग्रेड कर उपकरण तथा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत पहले चरण में 300 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका लाभ भरूच जिले के मरीजों को मिल सकेगा।
अब राज्य में 6150 मेडिकल सीटें
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य के विविध जिलों में 34 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं। भरूच में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से राज्य में मेडिकल सीटों में 150 और सीटों की वृद्धि होगी। इससे अब राज्य में 6150 मेडिकल सीटें उपलब्ध होंगी। इससे पहले राज्य के नर्मदा जिले के मुख्यालय राजपीपला में 100 सीटों के साथ नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी जा चुकी है। इस कारण राजपीपला से निकट भरूच जिले में और 150 सीटों के मेडिकल कॉलेज से आस-पास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।
Published on:
20 Oct 2020 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
