1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस के बागियों की भी भाजपा में बल्ले-बले

  82 फीसदी जीते, चार को करना पड़ा हार का सामना

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव  कांग्रेस के बागियों की भी भाजपा में बल्ले-बले

Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस के बागियों की भी भाजपा में बल्ले-बले

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागियों की भी बल्ले-बल्ले हो गई। भाजपा ने ऐसे 22 बागियों पर भरोसा जताते हुए टिकट दिए थे, इनमें से 82 फीसदी को जीत मिली है। इनमें हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर जैसे युवा नेता भी शामिल हैं।
मूल कांग्रेसी और भाजपा में शामिल हुए पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने भरोसा जताते हुए वीरमगाम से टिकट दिया था। इस चुनाव में हार्दिक ने प्रतिद्वंदी एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता लाखा भरवाड़ को 51555 मतों से हरा दिया। इसी तरह से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर को भाजपा ने गांधीनगर दक्षिण से टिकट दिया। उन्होंने भी जीत हांसिल की है। मूल कांग्रेस के कुंवरजी दलपति को मांडवी, पंकज देसाई को नडियाद, अरुणसिंह राणा को वागरा, जीतू चौधरी को कपराडा. भगवान बारड को तालाला, जेवी काकडिया को धारी, बलवंतसिंह राजपूत को सिद्धपुर, प्रधुमन जाड़ेजा को अबडासा, जयेश रादडिय़ा को जेतपुर, राघवजी पटेल को जामनगर ग्राम्य, कुंवरजी बावलिया को जसदण, कनु पटेल को साणंद, मानसिंह को बालासिनोर, सीके राउलजी को गोधरा, राजेंद्र राठवा को छोटाउदेपुर तथा अक्षय पटेल को करजण से टिकट दिया गया। ये सभी प्रत्याशी भाजपा के भरोसे पर खरे उतरे।

ये बागी हारे
कांग्रेस से भाजपा में गए चार बागियों को हार झेलनी पड़ी है। इनमें खेडब्रह्मा से अश्विन कोटवाल, विसावदर से हर्षद रीबडिय़ा, माणावदर से जवाहर चावड़ा और वडगाम से मणिलाल वाघेला हैं।