15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा पटेल सहित कई नेता, कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

Gujarat, BJP, Congress, Ex MLA, Ahmedabad

2 min read
Google source verification
Gujarat: कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा पटेल सहित कई नेता, कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

Gujarat: कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा पटेल सहित कई नेता, कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

अहमदाबाद. कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा पटेल, पार्टी के पूर्व प्रवक्ता भरत देसाई, सोशल मीडिया के पूर्व संयोजक राकेश गोस्वामी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के पूर्व डेलिगेट प्रशांत परमार सहित किसान सेना के अध्यक्ष भरत पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्थक सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।
महीसागर जिले की लुणावाडा सीट से दो बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हीरा पटेल सहित अन्य नेता भाजपा प्रदेश महामंत्री भार्गव भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झड़फिया, एम एस पटेल, सह प्रवक्ता डॉ ऋत्विज पटेल, प्रदेश मीडिया संयोजक जुबिन आशरा व लुणावाडा के वर्तमान भाजपा विधायक जिग्नेश सेवक की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश मुख्यालय कमलम में पार्टी से जुड़े।
इस अवसर पर हीरा पटेल ने कहा कि वे किसी अपेक्षा के कारण भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि कांग्रेस में कर्मनिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती रही है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि महीसागरजिले में कांग्रेस खुद आत्मघाती स्थिति में है तो फिर वे बचाने वाले कौन होते हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है। उनकी अब चुनाव लडऩे की अपेक्षा नहीं है वे पार्टी संगठन में काम करने की इच्छा रखते हैं।
भरत देसाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह विदेश में भारत का डंका बजाया है उसे देखकर हम सभी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस अब पांच नेताओं की पेढ़ी रह गई है। वहीं भार्गव भट्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं, इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस नामशेष की तरफ जा रही है।

आम आदमी पार्टी के भी नेता जुड़े

सोमवार को ही माणसा के सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह चावड़ा, गिरनारी बापू, आम आदमी पार्टी के इसनपुर वार्ड के प्रमुख गिरीश सोनी, सैजपुर बोघा वार्ड की महिला प्रमुख दर्शनाबेन राठौड़ सहित भारी संख्या में उनके समर्थक भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश भाजपा के महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला ने इन नेताओं को खेस पहनाया। वाघेला ने कहा कि राज्य में भाजपा मजबूत हो रही है और साथ यह भी अपील की कि राज्य के युवा जो अन्य राजनीतिक दलों के भ्रामक बयानों से अन्य पार्टी में शामिल हो गए हों, वैसे युवाओं का भाजपा में स्वागत है।