
पीएम के लिए अपशब्द कहने वाले इटालिया पर कार्यवाही करे आप: झडफिया
Ahmedabad. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहे गए अपशब्दों पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। इससे जुड़ा इटालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री गोरधन झडफिया ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि वायरल हुए वीडियो में इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए जिन अपशब्दों का उपयोग किया है। यह इटालिया और आप की हल्की मानसिकता का परिचय देते हैं। वे गुजरात और देश के लोगों की ओर से इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल इटालिया पर कड़ी कार्यवाही करें। पीएम के लिए उपयोग में लिए गए इन शब्दों को गुजरात की जनता गंभीरता से ले रही है। गुजरात की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में इसका जवाब देगी। ऐसी निम्न स्तर की भाषा के प्रयोग की गुजरात की राजनीति में कोई जगह नहीं है। झडफिया ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है। उसको लेकर विचार भिन्न हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक मूल्यों के साथ छेड़छाड़ करना योग्य नहीं है। वह भी प्रदेश अध्यक्ष स्तर का नेता यदि ऐसी भाषा का उपयोग करेगा, तो पार्टी के कार्यकर्ता और केडर को क्या संस्कार मिलेंगे इसे समझा जा सकता है।
इटालिया को महिला आयोग का नोटिस
उधर आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पीएम के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा गया है। झडफिया ने कहा कि इस मामले में महिला आयोग के समक्ष शिकायत की गई है। इसके साथ-साथ आगे कानूनी कार्यवाही करने को लेकर भी राय मांगी जा रही है।
इटालिया का पुराना वीडियो किया वायरल: सोरठिया
आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया ने इस मामले में बयान दिया कि इटालिया का पुराना वीडियो चुनाव के समय गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा के नेताओं की ओर से वायरल किया गया है। इटालिया को इसलिए टार्गेट किया जा रहा है, क्योंकि वे पाटीदार हैं। भाजपा खुद के अंदर ही नहीं अन्य पार्टियों में भी पाटीदारों का वर्चस्व नहीं बढ़े इसलिए यह हथकंडे अपना रही है। भाजपा असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। सोरठिया ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस के तहत इटालिया आयोग के समक्ष उपस्थित होंगे।
Published on:
10 Oct 2022 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
