
Gujarat: भाजपा ने क्रिकेटर रवीन्द्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा को चुनाव मैदान में उतारा
भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा को भी मैदान में उतारा है।
पार्टी की ओर से जारी की गई 160 उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम भी शामिल हैं। उन्हेंं रूपाणी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके धर्मेंद्र सिंह जाडेजा की जगह जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया गया है।
उधर टिकट के ऐलान होने के साथ ही रीवाबा ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया।
क्रिकेटर जाडेजा फिलहाल जामनगर में हैं और वे 4 दिसंबर तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसलिए वह अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।
रीवाबा ने कहा कि उनके पति रविन्द्र जाडेजा को भाजपा कार्यकर्ता और परिवार का सदस्य कहा जाता है। वह जल्द ही जामनगर विधानसभा चुनाव की लड़ाई में प्रचार करेंगे। इसका पार्टी को गुजरात की अन्य सीटों पर भी फायदा मिल सकता है।
रीवाबा के टिकट मिलने से शहर की महिला कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। जामनगर शहर में भाजपा के कार्यालय पहुंचने पर रीवाबा का तिलक से स्वागत किया गया। वे 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुईं थीं।
Published on:
10 Nov 2022 10:13 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
