
Gujarat: पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए, पहले ऐसे सांसद जिनका कार्यालय आईएसओ प्रमाणित
अहमदाबाद. नवसारी से लोकसभा सांसद सी आर पाटिल गुजरात भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। उन्हें अब तक प्रदेश अध्यक्ष रहे जीतू वाघाणी की जगह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
35 वर्ष की उम्र में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़कर पाटिल भाजपा में जुड़़े। सूरत की जन सभा में पार्टी के सबसे बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें खेस पहनाकर पार्टी में स्वागत किया था। उन्होंने सूरत से 1992 के महानगरपालिका चुनाव में उतरने के हिसाब से राजनीति से जुड़े थे, लेकिन तब चुनाव नहीं हो सका। वे जीआईडीसी के अलावा गुजरात अलकलीज एंड केमिकल लिमिटेड (जीएसीएल) के भी अध्यक्ष रहे।
पहले ऐसे सांसद जिनका कार्यालय आईएसओ प्रमाणित
वर्ष 2009 में पहली बार वे नवसारी लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर सांसद चुने गए। वे ऐसे पहले सांसद रहे जिनका कार्यालय आईएसओ प्रमाणित रहा। पाटिल का सूरत स्थित कार्यालय रेटिंग एजेंसी से हर तीन महीने में ऑडिट किया जाता है।
प्लेन रोको, रेल रोको आंदोलन से जुड़े रहे
पाटिल सूरत से फ्लाइट की कनेक्टिविटी और पूरी तरह से हवाई अड्डा कार्यरत करने को लेकर प्लेन रोको आंदोलन में भी शामिल रहे। इसी प्रकार ट्रेन रोको प्रदर्शन के चलते सूरत को कई नई ट्रेनें भी मिली।
Published on:
21 Jul 2020 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
