
Gujarat election 2022: भाजपा का नया चुनावी नारा, ‘ये गुजरात मैंने बनाया है’
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक और नया नारा जारी किया है। इसे एक अभियान के रूप में सोशल मीडिया पर और प्रचार के दौरान बीजेपी के नेता जनता के समक्ष रखेंगे।
गुजरात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि गुजरात राज्य में 27 सालों में किए गए विकास कार्य की झांकी इस अभियान के तहत पार्टी जनता के समक्ष रखेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वलसाड जिले की जनसभा में पहली बार इस नाद का उपयोग किया था कि ये गुजरात मैंने बनाया है। (आ गुजरात मैं बनाव्यु छे)।
पार्टी अब इसे एक अभियान के रूप में पूरे राज्य में फैलाने में जुट गई है। इस नारे के जरिए बीजेपी लोगों से जुड़़ाव को और मजबूत बनाने का दावा कर रही है। जिसके तहत अब तक 39 मुद्दों पर बीजेपी ने यह नारा तैयार किया है। जिसमें नर्मदा योजना के विकास से लेकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, ड्रॉप आउट रेट घटाने से लेकर गुजरात में विदेशी निवेश लाने तक के मुद्दे शामिल हैं। किसानों के विकास से लेकर युवाओं के लिए किए गए कार्य शामिल किए गए हैं। 24 घंटे बिजली देने के कार्य से लेकर राज्य में बालिका जन्मदर को बढ़ाने तक के मुद्दे शामिल किए गए हैं।
Published on:
07 Nov 2022 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
