21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Budget: गुजरात के बजट में किसानों को कई राहत, शिक्षा पर जोर

Gujarat budget, farmers, Education, Nitin Patel

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Budget: गुजरात के बजट में किसानों को कई राहत, शिक्षा पर जोर

Gujarat Budget: गुजरात के बजट में किसानों को कई राहत, शिक्षा पर जोर

गांधीनगर. गुजरात सरकार ने बुधवार को 2 लाख 17 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम का बजट पेश किया। राज्य के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नितिन पटेल ने राज्य विधानसभा में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में किसानों, श्रमिकों व स्कूली बच्चों पर भार यिा। 275.27 करोड़ के अधिशेष वाला इस बार का बजट पिछली बार के बजट से 12472 रुपए ज्यादा है।
पटेल ने अपना 8वां बजट पेश करते हुए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, जल प्रबंधन, ग्रामीण और शहरी विकास और सामाजिक विकास पर फोकस रखा है। वित्त मंत्री ने इस वर्ष कई नई योजनाएं लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत किसानों के लिए मुख्यमंत्री पाक संग्रह योजना, गाय आधारित जैविक कृषि, किसान परिवहन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन सहाय योजना के साथ-साथ मादरे वतन योजना की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री पाक योजना के तहत किसानों को अपने खेत में फार्म स्टोरेज या गोडाउन निर्मित करने के लिए 30 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
किसानों को गाय आधारित प्राकृतिक खेती की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए प्रति महीने 900 रुपए की सहायता मिलेगी। अपने उत्पादों को एक जगह से दूसरे स्थल बेचने के लिए किसान परिवहन योजना की घोषणा की गई है जिसके तहत हल्के भार क्षमता वाले वाहनों की खरदी के लिए 50 हजार से 70 हजार की सहायता दी जाएगी।