6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा गुजरात का बजट

-गत फरवरी में पेश हो चुका है लेखानुदान

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat assembly, Budget, Nitin Patel

2 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा गुजरात का बजट

गांधीनगर/अहमदाबाद. वित्त मंत्री नितिन पटेल मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करेंगे। इस बजट का आकार 2 लाख करोड़़ रुपए से ज्यादा की संभावना जताई जा रही है। वित्त मंत्री अगस्त 2019 से मार्च 2020 तक के खर्च में संशोधन के साथ का बजट पेश करेंगे।
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गत फरवरी महीने में राज्य विधानसभा में वित्त मंत्री ने लेखानुदान पेश किया गया था। यह लेखानुदान शुरुआती चार महीनों के खर्च के लिए था। लेखानुदान के दौरान बजट का आकार 1.91 लाख करोड़़ तय किया गया था। चार महीने के खर्च के लिए 63 हजार 939 करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया गया था। संशोधित बजट के तहत 1.91 लाख करोड़ के बजट में वृद्धि होगी। इस तरह पूर्ण बजट के 2 लाख करोड़ से ज्यादा की संभावना जताई जा रही है।
पूर्ण बजट में करों के नए प्रस्ताव का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही अगले वर्ष आयोजित होने वाले स्थानीय स्वराज के चुनावों को लेकर भी महत्वपूर्व योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। महानगरपालिकाओं के साथ-साथ नगरपालिका, जिला पंचायत व तहसील पंचायत के चुनाव के मद्देनजर इस बार का बजट अहम होगा।
---

आठ विधेयक होंगे पेश

इस सत्र में आठ सरकारी विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। इसमें ई-सिगरेट-तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध, गुजरात भिक्षा प्रतिबंधक संशोधन अधिनियम, अशांतधारा संशोधन विधेयक, संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए संस्कृत एजुकेशन बोर्ड का गठन, स्टैम्प संशोधन विधेयक, भूमि राजस्व अधिनियम के टेनेंसी अधिनियम, टाउन प्लानिंग अधिनियम संशोधन व अन्य विधेयक शामिल हैं।