28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat : देश में मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त में नेत्रमणि के मामले में गुजरात अव्वल: मंत्री पटेल

वर्ष 2025 तक अंधेपन की दर को घटाकर 0.25 फीसदी करने का लक्ष्य अहमदाबाद के शाहीबाग में गणंत्रत दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को स्वास्थ्यमंत्री ऋषिकेश पटेल ने दी सलामी

2 min read
Google source verification
Gujarat : देश में मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त में नेत्रमणि के मामले में गुजरात अव्वल: मंत्री पटेल

Gujarat : देश में मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त में नेत्रमणि के मामले में गुजरात अव्वल: मंत्री पटेल

अहमदाबाद. देश में मोतियाबिंद के मरीजों cataract patients को नेत्रमणि Lens उपलब्ध कराने के मामले में गुजरात अव्वल है। वर्ष 2025 तक गुजरात में नेत्रहीन की दर को कम करत 0.25 फीसदी लाने का है। अहमदाबाद जिला स्तर पर शाहीबाग क्षेत्र स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह कहा।
मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के संबंध में जानकारी दी कि दो दशक पहले मरीज आधुनिक इलाज या महंगी सर्जरी से वंचित थे, जबकि वर्तमान में पीएमजेएवाई जैसी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत गुजरात में 1986 सरकारी और 915 निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध हो गया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य में1.68 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त में नेत्रमणि मुहैया कराने वाला गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है। मंत्री ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025 तक अंधेपन की दर को घटाकर 0.25 प्रतिशत करने का लक्ष्य है जिसे ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सरदार सरोवर परियोजना के नहर नेटवर्क और सौ फीसदी घरों में जलकनेक्शन की उपलब्धियां भी गिनाईं। गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड एवं मार्च पास्ट में 11 प्लाटून ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का भी सम्मान किया गया।

जी-20 समिट से गुजरात के विकास को मिलेगी गति
मंत्री ने विश्वास जताया कि गुजरात में जी20 शिकर सम्मेलन में विविध चर्चाओं से गुजरात के औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी। गुजरात लगातार प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि देश में गुजरात को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित राज्य के रूप में जाना जाता है। देश के औद्योगिक उत्पादन में गुजरात की हिस्सेदारी 17.44 फीसदी है। मंत्री पटेल ने कहा कि गरीबों और वंचितों के विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम कर रही ह ै। 13 चरणों में आयोजित गरीब कल्याण मेलों के माध्यम से, 1.70 करोड़ लोगों और जरूरतमंदों को सहायता की गई है।