22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat के 41 शहरों में ई-चलन, online facilities

Gujarat, cities, online facilities, E-chalan, Gujarat government, vehicles owners, CCTV, Vishwas project

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat के 41 शहरों में ई-चलन, online facilities

Gujarat के 41 शहरों में ई-चलन, online facilities

गांधीनगर. गुजरात (Gujarat) के 41 शहरों (Cities) में यातायात नियमों (Traffic rules) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों (vehicles owners) को ई-चलन (E-chalan) जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वहीं गुजरात पुलिस ने विश्वास प्रोजेक्ट (Vishwas project) के तहत सभी जिलों में सात हजार से ज्यादा सीसीटीवी (CCTV) लगाए दिए हैं। अब वाहन चालकों को ई-चलन भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा (Online facilities) भी उपलब्ध होगी।
यातायात नियमों को लेकर आमजन जागरूक बने और सड़क सुरक्षा (Road safty) बेहतर बनाने को लेकर गुजरात के सभी जिलों में 41 शहरों में यातायात जंक्शन, आगमन एवं प्रस्थान एवं स्ट्रेटेजिक स्थल 7 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाकर नेटवर्क मजबूत बनाया गया है। वहीं नेटवर्क को लेकर 'नेत्रमÓ के साथ प्वाइन्ट टू प्वाइन्ट फाइबर कनेक्टीविटी से भी जोड़ा गया है।
विपरीत दिशा (रोंग साइड), ओवरस्पीड वाहन चलाना और वाहन चलाते समय में मोबाइल पर बातें करना, ट्रिपल सवारी वाहन चलाने जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक इन सीसीटीवी नेटवर्क की मदद से पकड़े जाते हैं, जिनको 15 फरवरी से ई-चलन जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वाहन चालक ई-चलन की राशि ऑनलाइन पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भर सकते हैं। इसके अलावा वाहन चालक अपने जिले के नेत्रम एवं निश्चित पुलिस स्टेशन में भी नकद में भुगतान कर ई-चलन की राशि जमा करा सकते हैं।