
Gujarat: गुजरात में अब लोग गांव से ही हासिल कर सकेंगे कई दस्तावेज
अहमदाबाद. गुजरात में अब लोगों को अपने गांव से ही राशन कार्ड, आय, जाति से जुड़़े प्रमाण पत्र, क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र मिल सकेगा। राज्य के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर की सेवाएं घर बैठे ही देने का निर्णय लिया है। इसके लिए आगामी 8 अक्टूबर से ग्रामीण डिजिटल सेवा सेतु की शुरुआत होगी। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को प्रमाणपत्र व दस्तावेज को लेकर रोज़मर्रा की सेवाओं के लिए तहसील या जिला कार्यालयों पर नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनका समय और आने-जाने का किराया भी बचेगा।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मलेन में इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि पहले चरण में दो हजार ग्राम पंचायतों में 20 सेवाओं के साथ इसका शुभारंभ होगा। वहीं दिसम्बर महीने तक 8000 ग्राम पंचायतों में यह सुविधा मिलेगी। अगले वर्ष तक राज्य के सभी 14 हजार ग्राम पंचायतों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। विभिन्न सेवाओं के लिए एफिडेविट करने का अधिकार अब नोटरी, तहसील मजिस्ट्रेट के अलावा ग्राम पंचायत के तलाटी मंत्री को भी दिया जाएगा। इस निर्णय से लोगों को घर बैठे ही एफिडेविट करने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें नोटरी के यहां नहीं जाना पड़ेगा।
Published on:
06 Oct 2020 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
