19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल ने थामा कांग्रेस का हाथ

जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ उपेक्षा होने का भाजपा पर लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा के पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल ने थामा कांग्रेस का हाथ

भाजपा के पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल ने थामा कांग्रेस का हाथ

अहमदाबाद. डभोई के विधायक रह चुके बालकृष्ण पटेल ने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। वे भाजपा में जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अहमदाबाद स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें कांग्रेस का खेस पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस में शामिल होने के दौरान पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल ने कहा कि भाजपा में उन्होंने भाजपा में रहकर जिला पंचायत के चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है, साथ ही किसानों के साथ भी अन्याय हो रहा है। राज्य में कांग्रेस ही मध्यमवर्ग और गरीबों को इंसाफ दे सकती है। यही सोचकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया गया। राजीव गांधी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. जीतू पटेल, बिमल शाह और कांग्रेस के मीडिया समन्वयक हेमंाग रावल समेत कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।