24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात कांग्रेस का नया ढांचा बना, 43 महासचिव, 22 उपाध्यक्ष

169 सचिव, 11 प्रवक्ता

less than 1 minute read
Google source verification
manish doshi

गुजरात कांग्रेस का नया ढांचा बना, 43 महासचिव, 22 उपाध्यक्ष

अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस के नए ढांचे की सोमवार को घोषणा हो गई, जिसमें 22 उपाध्यक्ष, 43 महासचिव, 11 प्रवक्ता, 169 सचिव, छह प्रोटोकोल सचिव, 7 संयुक्त सचिव, 48 कार्यकारिणी समिति के सदस्य, 41 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 54 विशेष आमंत्रित सदस्यों को स्थान दिया गया। लोकसभा चुनाव से पहले नए ढांचे का गठन कांग्रेस में नई जान फूंकेगा। इस ढांचे में पूर्व सांसद और विधायकों को जगह दी गई है। युवाओं को नए ढांचे विशेष महत्व दिया गया है। कार्यकारिणी समिति में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी, शैलेष परमार, भीखाभाई जोशी, वजेसिंह पांडा, ललित कगथरा, जशपाल पढियार को स्थान दिया गया है। वहीं जहां निशिथ व्यास जो पहले प्रवक्ता थे उन्हें महासचिव और मनीष दोशी प्रवक्ता थे उनको मुख्य प्रवक्ता बनाया गया।
ये हैं उपाध्यक्ष
जगदीश ठाकोर, सोमाभाई पटेल, लाखाभाई भरवाड, डॉ. जीतू पटेल, महेन्द्र सुतरिया, पूनाजी गामित, वजीरखान पठान, महेन्द्र पटेल, प्रवीण मारू, डॉ. हेमांग वशावडा, मायाबेन दवे, चन्द्रिकाबेन बारिया, जवाहर चावडा, गोवा रबारी, बाबू मांगुकिया, डॉ. दिनेश परमार, पंकज शाह, मालसिंह राठौर, यूनूस पटेल शंभू प्रजापति एवं डॉ. विजय दवे शामिल हैं।
ये हैं महासचिव
निशित व्यास, मानसिंह डोडिया, गेनीबेन ठाकोर, अनंत पटेल, गुणवंत मकवाणा, राजेन्द्रसिंह पटेल, महेन्द्रसिंह बारैया, चेतन रावल, राजेन्द्रसिंह राणा, हसमुख देसाई,, भार्गव ठक्कर, डॉ. हिमांशु पटेल, हीराभाई जोटवा, रघु देसाई, अरविंद चौहान, ग्यासुद्दीन शेख, राजेन्द्रसिंंह कुंपावत, जसवंतसिंह भट्टी, जगत शुक्ला, विजय देसाई , कीर्ति पटेल, घनश्याम गढवी, चिराग कलारिया, रामाभाई सोलंकी समेत 43 महासचिव हैं।
ये हैं प्रवक्ता
डॉ. मनीष दोशी- मुख्य प्रवक्ता, बदरुद्दीन शेख, जयराजसिंह परमार, मनहर पटेल, ललित वसोया, ऋत्विक जोशी, नरेन्द्र रावत, आशा पटेल, दीपम भट्ट, निमेश देसाई, नैषध देसाई समेत 11 प्रवक्ता हैं।