27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat : वडोदरा में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट चिन्ताजनक

एक दिन में टेस्ट कराने वालों में से 30 फीसदी मिले पॉजिटिव गुजरात की 8.17 व अहमदाबाद जिले की 19 फीसदी

2 min read
Google source verification
Gujarat : वडोदरा में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट चिन्ताजनक

Gujarat : वडोदरा में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट चिन्ताजनक

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में भले ही कुछ कमी आई हो लेकिन वडोदरा समेत कुछ जिलों की पॉजिटिविटी रेट अभी भी चिन्ता जनक है। मंगलवार के आंकड़े के अनुसार वडोदरा जिले में कोरोना की जांच कराने वालों में से 30.62 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि गुजरात की यह दर 8.17 और अहमदाबाद जिले की 19 फीसदी से अधिक रही।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरातभर में मंगलवार को 101958 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 8338 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह दर 8.17 फीसदी के आसपास रही। राज्य के मनपा वाले जिलों में से सबसे अधिक 30.62 फीसदी रेट वडोदरा जिले की है। इस जिले में एक दिन में 7170 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 2196 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस मामले में दूसरे स्थान पर अहमदाबाद जिला है। इस जिले में किए गए 14031 टेस्ट में से 2702 की रिपोर्ट पॉजिटिव (19.25 फीसदी) पाई गई है। राजकोट जिले में किए गए कुल 4763 टेस्ट में से 635 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह दर 12.79 फीसदी है। इसी तरह से गांधीनगर जिले में किए गए 2841 टेस्ट में से 287 की रिपोर्ट पॉजिटिव (10.10 फीसदी) आई। जामनगर जिले में 2484 टेस्ट में से 116 की (4.66) रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि भावनगर जिले में पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी रही। भावनगर में ेक दिन में 2876 टेस्ट किए गए इनमें से 92 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मनपा वाले आठ जिलों में से सबसे कम पॉजिटिविटी रेट सूरत और जूनागढ़ जिले की रही। जूनागढ़ में 5052 टेस्ट किए गए, इनमें से महज 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह दर 1.50 फीसदी है। जबकि सूरत जिले में किए गए 20750 टेस्ट में से 394 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह दर 1.89 फीसदी है।

गुजरात में अब तक 3.78 करोड़ से अधिक हो चुके हैं टेस्ट

प्रदेश में अब तक 37806208 (3.78 करोड़ से अधिक) टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से मंगलवार तक 1168997 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। यह दर तीन फीसदी से अधिक है। अब तक सबसे अधिक 7636072 टेस्ट सूरत जिले में किए गए और अहमदाबाद जिले में 6283484 टेस्ट किए गए हैं।