18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी 31554 सीटें खाली

Gujarat, Diploma engineering, Round 2 admission, 31 thousand seat vacant, round 3 announced -सरकारी कॉलेजों की 6003 सीटों पर प्रवेश के लिए फिर मांगे आवेदन, नए विद्यार्थी 14 तक करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

2 min read
Google source verification
डीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी 31554 सीटें खाली

डीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी 31554 सीटें खाली

अहमदाबाद. राज्य के डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया करने के बाद भी 31554 सीटें खाली रह गई हैं। इसमें 6003 सीटें सरकारी व अनुदानिद डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज (पॉलिटेक्निकों) में खाली रही हैं। इन सरकारी कॉलेज की सीटों को भरने के लिए व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीडीसी) ने एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है। पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले विद्यार्थी 12 से 14 अक्टूबर के दौरान डीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें आईटीआई एवं टीईबी से प्रमाण-पत्र कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्हें नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है, लेकिन तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन सहमति देनी होगी।
सरकारी कॉलेजों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। निजी कॉलेजों की रिक्त सीटों पर निजी कॉलेजों को नियमानुसार खुद प्रवेश देने होंगे। विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेजों का खुद संपर्क करना होगा।
तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए 19-20 अक्टूबर के दौरान चॉइस फिलिंग करनी होगी और उसका परिणाम 23 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। जिन्हें प्रवेश मिलेगा उन्हें 25 अक्टूबर तक फीस भरकर प्रवेश कन्फर्म कराना होगा।

दो चरणों में 25656 सीटें भरीं
एसीपीडीसी के सदस्य सचिव भास्कर अय्यर के अनुसार समिति की ओर से डीई में इस वर्ष 57210 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की गई थी। इसमें सरकारी कॉलेजों की 20681 और निजी कॉलेजों की 36529 सीटें शामिल हैं। दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया में कुल 25656 सीटें भरी हैं। दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 31554 सीटें खाली रह गई हैं। इसमें सरकारी पॉलिटेक्निकों की 6003 और निजी कॉलेजों की 25551 सीटें शामिल हैं। सरकारी कॉलेजों की सीटें भरने के लिए समिति तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया करेगी। निजी कॉलेजों को नियमानुसार खुद प्रवेश देने होंगे।