22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज

Gujarat, education, Gujcet, BE, Bpharm, admission test -एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल  

2 min read
Google source verification
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजकैट) सोमवार को लिया जाएगा। परीक्षा में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे।
डिग्री इंजीनियरिंग (बीई) , डिग्री फार्मेसी एवं डिप्लोमा फार्मेसी (बीफार्म , डीफार्म) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनिवार्य गुजकैट सोमवार परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे के दौरान होगी। परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित होगी। पेपर हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी तीन माध्यमों में उपलब्ध होंगे।
परीक्षा में भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान का संयुक्त पेपर 80 (80 प्रश्न) अंक का होगा। जिसमें 40 प्रश्न भौतिक विज्ञान के जबकि 40 प्रश्न रसायन विज्ञान के पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे। जिसके तहत चार विकल्पों में से सही विकल्प को चुनना होगा।
जीव विज्ञान और गणित विषय के 40-40 प्रश्न के पेपर अलग-अलग होंगे। इन्हें हल करने के लिए एक-एक घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम इन सभी विषयों की एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तक के तहत रहेगा। सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। गुजरात सरकार ने वर्ष 2017 से राज्य में डिग्री इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए गुजकैट को अनिवार्य किया है।

गुजरात में 1.80 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा

अहमदाबाद. सरकारी व अनुदानित स्कूलों के कक्षा ८ के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ली जाने वाली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में गुजरात के 1.80 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।
गुजरात राज्य परीक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को ली गई इस परीक्षा में इस वर्ष 189237 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 18०521 ने परीक्षा दी। जबकि 8716 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सबसे ज्यादा १५ हजार१६५ विद्यार्थी बनासकांठा जिले से इस परीक्षा में शामिल हुए। सबसे कम ९३७ डांग जिले से विद्यार्थी शामिल हुए।
अहमदाबाद शहर में ६४५२ एवं अहमदाबाद ग्राम्य में ५४६२ ने परीक्षा दी। शहर में ४४५ और ग्राम्य में २८४ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
सूरत जिले में ९९२० , वडोदरा में ५३२८ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हर वर्ष गुजरात में 5097 विद्यार्थियों के लिए कोटा निर्धारित होता है। इसके लिए आठवीं के विद्यार्थियों के लिए एनएमएमएस की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिला स्तर पर मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12वीं तक वार्षिक 12 हजार के आधार पर 48 हजार की स्कॉलरशिप दी जाती है।
केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय से परीक्षा के निरीक्षण के लिए अहमदाबाद आए सीनियर कन्सल्टेंट राघवेन्द्र खरे एवं गौरव शर्मा ने दो परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। इसके अलावा गुजरात काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जीसीईआरटी) के निदेशक तथा राज्य परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.ए. जलु ने भी गांधीनगर स्थित एक स्कूल का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।