
Gujarat election results: आम आदमी पार्टी को मिली 5 सीट, वोट शेयर करीब 13 फीसदी
Gujarat election results: AAP got 5 seats, vote share 13 percent
उदय पटेल
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार जंग लडऩे वाली आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटों पर सफलता मिली है। हालांकि पार्टी ने 13 फीसदी का अच्छा-खासा वोट शेयर हथिया लिया है।
आप के जाने-माने कुछ चेहरों को जीत नहीं मिल सकी। इनमें पार्टी के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी खंभालिया से चुनाव हार गए वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (कतारगाम), महासचिव मनोज सोरठिया (करंज), पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया (वराछा रोड) और धार्मिक मालविया (ओलपाड) भी नहीं जीत सके।
आप को ज्यादातर सफलता सौराष्ट्र में मिली जहां पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें भावनगर जिले की गारियाधार सीट , बोटाद, जामनगर जिले की जामजोधपुर और जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर जीत शामिल है। वहीं दक्षिण गुजरात की नर्मदा जिले में स्थित डेडियापाडा सीट पर भी पार्टी ने सफलता प्राप्त की है।
गारियाधार सीट से सुधीर वाघाणी ने भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री केशू नाकराणी को मात दी। जामजोधपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी हेमंत आहिर ने भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री चिमन सापरिया को पराजित किया। वहीं विसावदर से भाजपा प्रत्याशी हर्षद रिबडिय़ा को तब बड़ा झटका लगा जब वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भूपे्न्द्र भायाणी ने उन्हें हरा दिया। रिबडिय़ा चुनाव से कुछ ही महीने पहले कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं बोटाद में पार्टी प्रत्याशी उमेश मकवाणा ने भाजपा प्रत्याशी को हराया। डेडियापाडा सीट से पार्टी प्रत्याशी चैतर वसावा ने भाजपा के हितेश वसावा को 40 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी।
अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने जोश-खरोश के साथ अपना चुनावी अभियान आरंभ किया था लेकिन पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी है। विशेष रूप से पार्टी को सूरत में कुछ सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त थे। पार्टी के चार चर्चित चेहरे भी सूरत की सीटों से लड़ रहे थे लेकिन उन्हें हार मिली। सूरत महानगरपालिका में 27 सीटें जीतने वाली पार्टी को पूरी तरह से आश्वस्त थी कि उन्हें गुजरात के दूसरे सबसे बड़े शहर में अच्छी सफलता हाथ लगेगी इसलिए इस इलाके में पार्टी का प्रचार अभियान भी खूब रहा।
Published on:
09 Dec 2022 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
