
Gujarat Hindi News हिम्मतनगर शहर के चार केंद्रों पर विद्यार्थियों ने दी नीट की परीक्षा
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिला मुख्यालय हिम्मतनगर शहर के चार केंद्रों पर रविवार को 2018 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट) की परीक्षा दी। इसके लिए हिम्मतनगर शहर के 3 जिसमें हिम्मत हाई स्कूल, ग्रीन एपल हाई स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और बेरणा के समीप एम आर स्कूल को नीट - 2022 की परीक्षा के लिए केंद्र आवंटित किया गया था। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पूर्व विद्यार्थियों की कड़ाई से जांच की गई। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ सिर्फ रिसिप्ट ले जाने की अनुमति दी गई। दोपहर 2बजे से शुरू हुई परीक्षा शाम 5. 20 बजे समाप्त हुई।
इस संबंध में हिम्मत हाई स्कूल के आचार्य सुरेश पटेल ने बताया कि यह पहली बार है जब यहां पर नीट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अभी तक किसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए अहमदाबाद और गांधीनगर जाना पड़ता था। अपने गृह शहर के समीप विद्यार्थियों को पहली बार परीक्षा केंद्र मिलने से उन्हें बहुत खुशी हुई है।
छात्रों ने किया विकास रथ यात्रा का स्वागत
मेहसाणा. वंदे गुजरात विकास यात्रा के तहत विकास रथ जिले की विसनगर तहसील के थलोटा गांव पहुंचा। यहां स्कूल के विद्यार्थियों ने रथ का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों की मौजूदगी में स्कूल के विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के संंबंध में प्रदर्शित फिल्म देखी। तहसील पंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की एमएमवाई योजना, व्हाली दीकरी योजना और आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और किट सौंपी गई।
Published on:
17 Jul 2022 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
