11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gujarat: गुजरात में 5 से पहली बार फुटबॉल क्लब चैंपियनशिप

Gujarat Football, GSFA, Parimal nathwani, Club championship

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात में 5 से पहली बार फुटबॉल क्लब चैंपियनशिप

Gujarat: गुजरात में 5 से पहली बार फुटबॉल क्लब चैंपियनशिप

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में पहली बार फुटबॉल (Football) के लिए क्लब चैंपियनशिप 5 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। गुजरात स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन (जीएसएफए) के अध्यक्ष परिमल नथवाणी (Parimal Nathwani) ने बताया कि गुजरात के फुटबॉल खिलाडिय़ों के लिए तीन संवर्ग में यह चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। तीन संवर्ग में 33 टीमों के 990 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दो चरणों में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता तीन माह तक चलेगी। यह राज्य के 11 शहरों में आयोजित हंोंगे जिनमें 106 मैच खेले जाएंगे। ये मैच अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर, अंकलेश्वर, वापी, गोधरा, आणंद व दांतीवाड़ा में आयोजित होंगे। इनके विजेता अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के आई लीग क्वालिफायर्स में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर जीएफएसए के उपाध्यक्ष अरुण सिंह राजपूत ने बताया कि सीनियर कैटगरी में 17, जूनियर कैटगरी में 9 और सब जूनियर कैटगरी में 7 टीमें भाग लेंगी।
जूनियर क्लब चैंपियनशिप में गुजरात की क्लबों/टीमों के 17 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी, सब जूनियर ग्रुप में 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा व भावनगर की टीमों ने तीनों कैटगरी में भाग लिया है जबकि गांधीनगर, आणंद, सूरत व भरूच दो कैटगरी और जामनगर, गोधरा, बनासकांठा व वापी की टीमों ने एक कैटगरी में भाग लिया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हनीफ जिनवाला व सचिव मूलराज चुडास्मा, कोषाध्यक्ष मयंक बूच भी उपस्थित थे।

इस तरह का आयोजन गुजरात में पहली बार हो रहा है। एसोसिएशन अहमदाबाद सहित राज्य में अपने मैदान के लिए भी योजना बना रहा है। फिलहाल एसोसिएशन का अपना कोई फुटबॉल ग्राउण्ड नहीं है।