25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात सरकार ने 100 करोड़ की लागत से बनाया गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब

गुजरात सरकार ने युवाओं के नए विचार काो स्टार्टअप कंपनी का रूप देकर मददरूप होने के लिए 100 करोड़ की लागत से अहमदाबाद में गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब (आई-हब) भवन तैयार किया है। यहां विद्यार्थियों को आर्थिक मदद के साथ जरूरी मार्गदर्शन दिया जाएगा। आई हब भवन को पांच मंजिला बनाया है। यहां 500 स्टार्टअप कंपनियां एक साथ कार्यरत रह सकेंगीं। इसके लिए जरूरी हर सुविधा को यहां सुनिश्चित किया गया है।

2 min read
Google source verification
गुजरात सरकार ने 100 करोड़ की लागत से बनाया गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब

गुजरात सरकार ने 100 करोड़ की लागत से बनाया गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब

स्टार्टअप के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल गुजरात सरकार ने स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र में गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब (आई-हब) भवन तैयार किया है। यहां डेढ़ लाख वर्ग फुट क्षेत्र में पांच मंजिला इमारत तैयार की है। जिसमें 500 स्टार्टअप कंपनियां एक साथ काम कर सकेंगी। यह उनके लिए हाईस्पीड वाईफाई, मीटिंग रूम, प्रिंटिंग एवं फोटो कॉफी सुविधा, पार्किंग सुविधा सहित जरूरी सुविधाएं हैं।

गुजरात के शिक्षामंत्री ऋषिकेश पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में स्टार्टअप और इनोवेशन को प्रोत्साहन व सहायता देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब (आई-हब) के नाम से सरकारी कंपनी की स्थापना की है। ये कंपनी युवाओं के नए विचारों को स्टार्ट-अप में बदलने के लिए जरूरी मार्गदर्शन, मदद व सुविधाएं देती है। इसके लिए अहमदाबाद में पांच मंजिला आई-हब भवन तैयार किया है, जिसका लोकार्पण मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे।

उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में स्टार्ट-अप कंपनी बनाने वाले युवा को मार्केट में प्रवेश दिलाने, जरूरी मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य यहां किया जाएगा। स्टार्टअप को कानूनी, वित्तीय, तकनीकी, आईपीआर और पद्धति संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कौशल/ज्ञान/उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्क्यूबेशन, एक्सिलिरेशन और इन्वेस्टमेन्ट के लिए एंड-टू-एंड लिंकेज बनाकर स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत किया जाएगा।

अब तक 439 स्टार्टअप को मदद

उन्होंने बताया कि आई-हब की ओर से अब तक 4 लाख छात्रों के बीच स्टार्टअप क्षमता निर्माण कार्यक्रम किए गए हैं। 2300 इनोवेटर को स्टार्टअप गतिविधियों में सहयोग दिया है। 439 स्टार्टअप को इन्क्यूबेशन सहायता दी गई है। 35 वेंचर कैपटलिस्ट के साथ गठजोड़ है। 114 महिला स्टार्टअप के लिए 350 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेन्ट स्टार्टअप में किए गए हैं।

जीयू छात्रों ने बनाया स्मार्ट हेडफोन

पटेल ने बताया कि गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) के छात्रों ने वी हियर नाम के स्टार्टअप के तहत स्मार्ट हेडफोन विकसित किया है। इससे एक दृष्टिहीन व्यक्ति भी अपने सामने रखी किताब पढ़ सकता है। बिना कैमरे के हेड-फोन से तस्वीर पहचान सकता है। हेडफोन के जरिए 72 भाषाओं में टेक्स्ट सुना जा सकता है। इस स्टार्ट-अप ने 20 देशों में ऐसे 3.56 करोड़ हेडफोन बेचे हैं। गुजरात में ऐसे कई स्टार्टअप को मदद दी गई है।

आई हब से 2.50 लाख से 10 लाख तक की मदद

आई-हब में स्टार्टअप विचारों को प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट्स और मिनिमम वायेबल प्रोडक्ट्स में बदलने के लिए 2.5 लाख से 10 लाख तक की सहायता दी जाती है। मदद के लिए डोमेन्स और सलाहकारों से मार्गदर्शन दिलाने का कार्य होता है। स्टार्टअप्स के लिए मार्केटिंग, आईपीआर, फंडिंग, अकाउंटिंग, अनुदान के लिए एक्सेस व अन्य जरूरी सुविधाएं व मदद दी जाती हैं।

सात को होगी स्टार्टअप कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में 7 दिसम्बर को गांधीनगर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2023 आयोजित की जाएगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।6 दिसंबर को होगी राउंड टेबल बैठक होगी। इसमें देशभर से यूनिकॉर्न स्टार्टअप, वेंचर कैपटलिस्ट्स और गुजरात के प्रमुख व्यवसायी शामिल होंगे। वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 के पूर्वार्ध के रूप में कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।