
Gujarat: राज्यपाल ने गुजरात मवेशी नियंत्रण विधेयक वापस लौटाया
Gujarat governor returns cattle control bill
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात मवेशी नियंत्रण विधेयक राज्य सरकार को वापस लौटा दिया है। राज्यपाल के इस विधेयक को वापस लौटाने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार गुजरात विधानसभा के मानसून सत्र में मवेशी नियंत्रण विधेयक वापस ले सकती है। मालधारियों और पशुपालकों के लगातार प्रदर्शन व नाराजगी के चलते गुजरात सरकार पर इस विधेयक को वापस लेने का दबाव है। कुछ ही महीनों में राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर भी राज्य की भाजपा सरकार पशुपालकों को नाराज नहीं करना चाहती है।
21 सितम्बर से आरंभ होने वाले राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही राज्य सरकार के मवेशी नियंत्रण विधेयक को वापस लेने की पूरी संभावना है। पांच महीने पहले गत एक अप्रेल को विधानसभा के बजट सत्र में इस विधेयक को पारित किया गया था।
इसके बाद पशुपालक व मालधारी समाज लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इन पशुपालकों ने इसके विरोध में रैलियां निकाली, धरना-प्रदर्शन किए और फिर महापंचायत भी बुलाई। मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भी पशुपालक व मालधारी समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में इस विधेयक को वापस लेने का विश्वास दिलाया था।
मालधारी समाज के प्रतिनिधियों की ओर से भी गत दिनों यह बात कही गई थी कि मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात में उन्होंने मानसून सत्र में इस विधेयक को रद्द करने का आश्वासन दिया है। उधर गुजरात हाईकोर्ट में भी राज्य सरकार की ओर से यह बताया गया था कि फिलहाल सरकार ने इस विधेयक को स्थगित रखा है।
विधेयक वापस लेने को बनाया जाएगा दबाव: विपक्ष
उधर, विपक्ष के उप नेता शैलेष परमार ने भी सोमवार को कहा कि मवेशी नियंत्रण विधेयक को वापस लेने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
Published on:
19 Sept 2022 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
