20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: तेवर दिखाने लगी गर्मी, राजकोट में पारा 41 डिग्री के पार

अहमदाबाद समेत राज्य के कई जिलों में तीन से पांच दिन तक लू की चेतावनी

2 min read
Google source verification

ड़ोदरा में छाते से गर्मी से बचने का प्रयास

मार्च महीने का पहला सप्ताह ही खत्म हुआ है कि गर्मी तेवर दिखाने लगी है। मौसम विभाग ने अहमदाबाद समेत कई जिलों में तीन से पांच दिन तक लू चलने की चेतावनी दी है।रविवार को राज्य के तीन शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। राजकोट शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया। यह राज्य का सबसे ज्यादा तापमान है। सोमवार और मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री होने की संभावना जताई गई है।

अहमदाबाद मनपा ने जारी किया यलो अलर्टअहमदाबाद शहर में रविवार को तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को तापमान 40 से 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। शहर में अगले तीन दिनों तक गर्मी का जोर रहेगा। इसे देखते हुए अहमदाबाद महानगर पालिका ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके तहत मंगलवार और बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री या उससे भी अधिक रह सकता है। न्यूनतम तापमान भी 22 से 23 डिग्री तक रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से चार दिनों तक अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है, उसके बाद क्रमश: दो से तीन डिग्री तक कमी भी हो सकती है।

अधिकतम,न्यूनतम तापमान में 20 डिग्री का अंतर

मौसम विभाग के तहत अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच लगभग 20 डिग्री का अंतर रह सकता है। तेजी से बढ़ रहे तापमान के चलते बच्चे, बुजुर्ग तथा गंभीर बीमारी वाले लोग परेशान हो सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को ज्यादा मात्रा में पानी जूस, छाछ, नीबू पानी जैसे लिक्विड का सेवन करना चाहिए।चार दिनों तक इन

जिलों में रहेगा ज्यादा प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुरेंद्रनगर, राजकोट, अमरेली और कच्छ जिले में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की आशंका है। मंगलवार से गुरुवार तक बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर अहमदाबाद, सूरत, वलसाड, वडोदरा, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, बोटाद और कच्छ जिले में लू का प्रभाव रहने की प्रबल आशंका है।एक साथ पारा बढ़ने से लग सकती है लूअहमदाबाद के सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रवीण गर्ग का कहना है कि वैसे 40 या 41 डिग्री तापमान बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन यह तापमान तेजी से बढ़ा है। पिछले दिनों सर्दी थी, ऐसे में लोगों ने पानी या अन्य लिक्विड का सेवन पर्याप्त मात्रा में नहीं किया होगा। अब जब एक साथ पारा बढ़ा है तो शरीर में पानी की कमी होने की आशंका रहती है, ऐसे में डीहाइड्रेशन होने की संभावना होती है। उन्होंने लोगों से ज्यादा धूप में ,घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है, यदि जरूरी है तो तन को ढककर निकला जाए।

प्रमुख शहरों में तापमान

राजकोट-41.1सुरेंद्रनगर-40.5

भुज-40.4नलिया-39.5

गांधीनगर-39.2अमरेली-39.0

डीसा-38.9अहमदाबाद-38.7

सूरत-38.7वडोदरा-38.4