16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: विजय नेहरा बने विज्ञान व तकनीक विभाग के नए सचिव, वडोदरा मनपा आयुक्त का तबादला

Gujarat, IAS transfer, Vijay Nehra,

less than 1 minute read
Google source verification

गांधीनगर. राज्य सरकार ने बुधवार को 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। उद्योग व खान विभाग के तहत पर्यटन, देवस्थानम प्रबंधन, नागरिक उड्डयन व तीर्थस्थल विभाग की प्रधान सचिव (पीएस) ममता वर्मा ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स विभाग की नई प्रधान सचिव होंगी। 1996 बैच की आईएएस को नर्मदा, जल संसाधन, जलापूर्ति व कल्पसर विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस पद पर पदस्थापित सोनल मिश्रा ग्रामीण विकास की नई आयुक्त होंगी। ग्रामीण विकास आयुक्त का पद संभाल रहे विजय नेहरा को विज्ञान व तकनीक विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इस पद पर आरूढ़ हारित शुक्ल को उद्योग व खान विभाग के तहत पर्यटन, देवस्थानम प्रबंधन, नागरिक उड्डयन व तीर्थस्थल विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

जय प्रकाश शिवहरे को स्वास्थ्य आयुक्त के पद पर बरकरार रखा गया है। उनके पास स्वास्थ्य, मेडिकल सेवाएं व मेडिकल शिक्षा का जिम्मा भी होगा। वे जन स्वास्थ्य व स्वास्थ्य कल्याण विभाग के पदेन सचिव भी होंगे। रूपवंत सिंह को जियोलोजी व खान विभाग के आयुक्त होंगे। उन्हें जीएमडीसी के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
भूमि सुधार आयुक्त सह राजस्व विभाग सचिव रमेश चंद मीणा को सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा)-अहमदाबाद के नए महानिदेशक होंगे। धनंजय द्विवेद्वी को इसके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वडोदरा महानगरपालिका के आयुक्त पी. स्वरूप को भूमि सुधार आयुक्त सह राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। महिला व बाल विकास आयुक्त सह सचिव मनीषा चंद्र वित्त विभाग (खर्च) में नई सचिव होंगी।