15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रोबोटिक टॉय स्टार्टअप ‘हवी’ को मिलेगा स्टेनफोर्ड विवि का सपोर्ट

Gujarat, IIT Gandhinagar, Havi Toy's Startup, Stanford university, seed program स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल फॉर बिजनेस के सीड प्रोग्राम में चयन, विश्व के 90 स्टार्टअप में गुजरात से इकलौता स्टार्टअप, आईआईटी गांधीनगर रिसर्च पार्क में कार्यरत

रोबोटिक टॉय स्टार्टअप ‘हवी’ को मिलेगा स्टेनफोर्ड विवि का सपोर्ट
रोबोटिक टॉय स्टार्टअप ‘हवी’ को मिलेगा स्टेनफोर्ड विवि का सपोर्ट

अहमदाबाद. खिलौनों के जरिए बच्चों से लेकर युवाओं तक में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, गणित और इंजीनियरिंग (STEM स्टेम) की शिक्षा देने में मददगार हो रहा भावनगर मूल का रोबोटिक टॉय स्टार्टअप ‘हवी’ को अब विश्व के श्रेष्ठतम विश्वविद्यालयों में शुमार स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय का सपोर्ट मिलेगा। वहां के बेहतर प्राध्यापकों, मेंटरों से इस स्टार्टअप को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए जरूरी मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा।
ऐसा इसलिए है क्योंकि अमरीका के केलिफोर्निया स्थित स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल फॉर बिजनेस की ओर से उसके सालाना स्टेनफोर्ड सीड प्रोग्राम के लिए हवी का चयन किया गया है। विश्वभर से चयनित 90 स्टार्टअप में से हवी Gujarat गुजरात का इकलौता स्टार्टअप है।
IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के रिसर्च पार्क में कार्यरत यह इलेक्ट्रोनिक व रोबोटिक टॉय स्टार्टअप खिलौनों के जरिए खेल-खेल में बच्चों व लोगों को इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इलेक्ट्रोनिक्स व स्टेम पर आधारित शिक्षा देने में मददगार होता है। ऐसे खिलौने बनाता है जिससे स्टेम की शिक्षा देने में आसानी होती है। स्टार्टअप की ओर से हवी कोड के नाम से मुफ्त में कोडिंग की शिक्षा देने का काम भी किया जा रहा है।
हवी के संस्थापक व सीईओ प्रशांत ममतोरा ने कहा कि उनके स्टार्टअप का स्टेनफोर्ड सीड प्रोग्राम के लिए चयन होने से वे और उनकी पूरी टीम काफी खुश है। इस प्रोग्राम के जरिए हमें तीन महीनों तक विश्व के सबसे बेहतरीन स्टार्टअप इको सिस्टम के साथ काम करने का मौका मिलेगा। जिससे हमें हमारे उत्पाद और कंपनी को वैश्विक पहचान दिलाने और इसे और भी बेहतर व प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।