12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात में जिलों के बनाए प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्रियों को 2, राज्य मंत्रियों को एक जिले की जिम्मेवारी

Gujarat, incharage minister, districts

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात में जिलों के बनाए प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्रियों को 2, राज्य मंत्रियों को एक जिले की जिम्मेवारी

Gujarat: गुजरात में जिलों के बनाए प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्रियों को 2, राज्य मंत्रियों को एक जिले की जिम्मेवारी

अहमदाबाद. राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। इसके तहत कैबिनेट मंत्रियों को 2-2 जिलों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं राज्य मंत्रियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी को अहमदाबाद और खेड़ा, जीतू वाघाणी को सूरत व नवसारी, ऋषिकेश पटेल को जूनागढ़ व गिर सोमनाथ, पूर्णेश मोदी को राजकोट व मोरबी, राघवजी पटेल को भावनगर व बोदाद, कनू देसाई को जामनगर व देवभूमि द्वारका, किरीट सिंह राणा को बनासकांठा व पाटण, नरेश पटेल को वडोदरा व छोटा उदेपुर, प्रदीप परमार को साबरकांठा व अरवल्ली तथा अर्जुन सिंह चौहाण को मेहसाणा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
उधर राज्य मंत्रियों में हर्ष संघवी को गांधीनगर, जगदीश पंचाल को नर्मदा, ब्रिजेश मेरजा को अमरेली, जीतू चौधरी को दाहोद, मनीषा वकील को महीसागर, मुकेश पटेल को भरूच, निमिषा सुथार को डांग, अरविंद रैयाणी को कच्छ, कुबेर डिंडोर को तापी, कीर्तिसिंह वाघेला को वलसाड, गजेन्द्र सिंह परमार को आणंद, राघवभाई मकवाणा को पोरबंदर, विनोद मोरडिया को पंचमहाल और देवा मालम को सुरेन्दनगर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।