
Gujarat के 13 Islands पर Tourism की संभावनाएं
गांधीनगर. गुजरात के 13 द्वीपों पर पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। इस कारण निकट भविष्य में पर्यटक अब यहां घूमने जा सकेंगे। इन द्वीपों में पिरोटन, कालूभार, गांधीया कड़ो, पानेरो, रोजी, अजाड़, भाईदर, शियाल, नोरा, पिरम, वालवोड, आलिया और केडिया शामिल हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में सोमवार को गांधीनगर में आयोजित द्वीप विकास प्राधिकरण (आइलैंड डवलपमेंट अथॉरिटी) की दूसरी बैठक में राज्य के 50 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल वाले द्वीपों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। 1600 किलोमीटर लंबे समुद्री तट वाले गुजरात में 144 से अधिक द्वीप है।
रूपाणी की अध्यक्षता में आयोजित प्राधिकरण की बैठक में द्वीपों पर पर्यटन सहित अन्य विकास पर चर्चा की गई। इन सभी द्वीपों का ड्रोन तकनीक के जरिए मरीन पुलिस और तटरक्षक बलों की सहायता से सर्वे भी शुरू किया गया है। इन द्वीपों के चयन, विशेषताओं और ज्वार भाटे की स्थिति जैसे मुद्दों को लेकर बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसमें खास तौर पर पिरोटन और शियाल द्वीप की पर्यटन विकास की संभावनाओं को लेकर बैठक में समीक्षा की गई।
पिरोटन द्वीप के समीप न्यू बेडी बंदरगाह से वहां पहुंचने तथा द्वीप पर नीम, नारियल, आंवला, बबूल और चेर के वृक्षों सहित लाइट हाउस (प्रकाश स्तंभ) की मौजूदगी के कारण द्वीप के पर्यटन स्थल के रूप में विकास की प्रबल संभावनाओं की चर्चा हुई।
शियाल द्वीप के संदर्भ में बैठक में बताया गया कि निकट स्थित पीपावाव पोर्ट से शियाळ द्वीप-सुवई द्वीप की दूरी तथा स्थानीय ग्राम पंचायत, बिजली और पाइपलाइन से जलापूर्ति की सुविधा तथा सुनहरी रेत वाला समुद्री तट (बीच) होने के कारण वहां भी पर्यटन विकास की संभावनाएं मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने इन द्वीपों की स्थिति का अधिक गहराई से अध्ययन कर व्यापक विकास संभावनाओं को तलाशने का सुझाव दिया।
Published on:
12 Nov 2019 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
