
Gujarat: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व डीजीपी कोरोना संक्रमित
अहमदाबाद. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल संघवी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। वहीं उनके परिजनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले राज्यमंत्री जीतू चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या 50612 पर पहुंची
राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। फिलहाल राज्यभर में उपचाराधीन 50612 मरीजों में से 64 वेंटिलेटर पर हैं। जबकि 50548 की हालत स्थिर बताई जा रही है। गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटे में 4285 लोग कोरोना से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इनके साथ ही अब तक कुल 836140 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं।
प्रिकॉशन डोज पौने पांच लाख के करीब
गुजरात में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन के कुल 311217 डोज दिए गए। इनमें से 89040 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की तीसरा टीका अर्थात प्रिकॉशन डोज लिया। जिससे अब तक इस डोज को लोने वालों की कुल संख्या 470334 हो गई है। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में एक दिन में 50582 डोज के साथ अब तक 20.64 लाख किशोर-किशोरियां वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं।
उधर हल्के लक्षण होने के चलते डीजीपी भाटिया भी होम आइसोलेशन में हैं और घर पर रहकर ही उपचार ले रहे हैं।
भाटिया की जगह सीआईडी क्राइम के डीजीपी टी एस बिष्ट को डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है।
गुजरात पुलिस में अभी करीब 300 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। अहमदाबाद शहर में इनकी संख्या 50 के करीब है। हालांकि इसमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आई है। राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
Published on:
13 Jan 2022 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
