
Gujarat: शराब की तस्करी रोकने रतनपुर बॉर्डर पर वाहनों की जांच
शामलाजी. नए वर्ष के प्रवेश के दिन को लेकर अरवल्ली जिले की पुलिस सतर्क हो गई है। राजस्थान से जुड़ी हुई सीमा पर कई छोटे से लेकर बड़े वाहनों में किसी न किसी तरह छिपा कर लाई जा रही शराब को लेकर जांच जारी है। अरवल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के पुलिस कर्मियों को राजस्थान से गुजरात की ओर आने वाली वाहनों की जांच का सख्त आदेश दिया है। इसे देखते हुए रतनपुर बॉर्डर पर शामलाजी थाने की पुलिस ने सभी छोटे बड़े वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों से गुजरात की ओर आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सीट के नीचे और अन्य संभावित स्थानों की सघन चेकिंग की जा रही है। गुजरात पुलिस सडक़ों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर िवाहनों को बिना जांच के गुजरात में प्रवेश नहीं करने दे रही है।
गुजरात से कई लोग नव वर्ष मनाने राजस्थान के आबू जाते हैं। इस बार भी कई लोग आबू जा रहे हैं।
Published on:
28 Dec 2020 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
