
Gujarat: मेडिकल-डेंटल-आयुर्वेद-होम्योपैथी स्नातक कोर्स की मेरिट जारी, 21 हजार को मिली जगह
Ahmedabad. स्नातक-स्नातकोत्तर मेडिकल व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति की ओर से स्नातक मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेद, होम्योपैथी कोर्स के शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी। 15 से 25 जुलाई तक प्रवेश समिति ने इन कोर्स में प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की थी। इस दौरान 21769 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 21570 विद्यार्थियों ने दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी की। इनमें से 21076 विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट में जगह दी गई है। इसमें सामान्य वर्ग के 4518, अनुसूचित जाति के 2270, अनुसूचित जनजाति के 2366, एसईबीसी के 7437, ईडब्ल्यूएस के 4485, एनआरआई कोटा के 107 विद्यार्थी शामिल हैं। गत वर्ष 18713 विद्यार्थियों की मेरिट जारी की गई थी। गत वर्ष से इस साल 2363 विद्यार्थी बढ़े हैं।
विद्यार्थियं को मेरिट में कोई आपत्ति है तो वे जरूरी सबूत के साथ दो अगस्त सुबह 11 बजे तक समिति को ईमेल के जरिए सूचित कर सकते हैं।
दिव्यांग श्रेणी की मेरिट जल्द होगी जारीप्रवेश समिति ने कहा कि दिव्यांग श्रेणी में जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। उनके आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। इन विद्यार्थियों की मेरिट जल्द जारी की जाएगी।
पहले चरण की चॉइस फिलिंग शुरू
प्रवेश समिति ने कहा कि मेडिकल (एमबीबीएस), डेंटल (बीडीएस), आयुर्वेद (बीएएमएस), होम्योपैथी (बीएचएमएस) स्नातक कोर्स में 14702 सीटें हैं। इन पर प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले एवं मेरिट में शामिल विद्यार्थी 4 अगस्त दोपहर तीन बजे तक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। यानि वे अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चयन कर सकते हैं।
गुजरात में 49915 विद्यार्थी नीट यूजी क्वालिफाई
एनटीए की ओर से ली गई नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 49915 विद्यार्थी क्वालिफाई हुए हैं। 2023 में 79 हजार विद्यार्थियों ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 73180 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसकी तुलना में 43 फीसदी ने ही मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेद, होम्योपैथी कोर्स के लिए आवेदन किया है।
इस कोर्स में हैं इतनी सीटें
कोर्स- कॉलेज संख्या- सीट संख्याएमबीबीएस-39 -6758
बीडीएस-13-1255बीएएमएस-35-2529
बीएचएमएस-43-4160
Published on:
01 Aug 2023 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
