11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब तेज गति से वाहन चलाना पड़ेगा महंगा, स्पीड गन से सुसज्ज हुई गुजरात पुलिस

gujarat, mos home Harsh sanghavi, speedgun, overspeed -गृहराज्यमंत्री संघवी ने 48 इंटरसेप्टर वाहन, 42 हाईवे गश्ती वाहनों को दिखाई हरी झंडी

2 min read
Google source verification
अब तेज गति से वाहन चलाना पड़ेगा महंगा, स्पीड गन से सुसज्ज हुई गुजरात पुलिस

अब तेज गति से वाहन चलाना पड़ेगा महंगा, स्पीड गन से सुसज्ज हुई गुजरात पुलिस

अहमदाबाद. गुजरात में अब ओवर स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए गुजरात पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया है। ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के लिए रडार स्पीड गन से सुसज्ज 48 इंटरसेप्टर वाहन गुजरात पुलिस के बेड़े में मंगलवार से शामिल हुए हैं।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कार्यरत किया। उन्होंने गुजरात के हाइवे पर नजर रखने के लिए 42 गश्ती वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई है।
संघवी ने कहा कि ओवर स्पीड के चलते होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने में अत्याधुनिक रडार स्पीड गन तकनीक से सुसज्ज यह इंटरसेप्टर वाहन काफी मददगार साबित होंगे। इतना ही नहीं यह वाहन मार्ग दुर्घटनाओं के चलते वाहनों में फंसने वाले जख्मी लोगों को बाहर निकालने के लिए भी बेहतर साधनों से सुसज्ज हैं। जिससे वे उन्हें तत्काल निकालकर अस्पताल पहुंचाने में उपयोगी साबित होंगे। 42 पेट्रोलिंग वाहन भी पुलिस को सौंपे हैं।
सचिवालय परिसर में आयोजित समारोह में अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव राजकुमार गुप्ता, गृह सचिव निपुणा तोरवणे, डीजीपी आशीष भाटिया, आयोजन एवं आधुनिकीकरण के एडीजीपी नरसिम्हा कोमर, स्टेट ट्रैफिक ब्रांच के आईजी पीयुष पटेल, एडीजीपी नीरजा गोटरू, आर बी ब्रह्मभट्ट, रेंज आईजी अभय चुड़ास्मा, अर्चना शिवहरे, एसपी मयूर चावड़ा उपस्थित रहे।

इंटरसेप्टर वाहन में हैं ये सुविधाएं
इंटरसेप्टर वाहन में हाईक्वालिटी रिफ्लेक्टिव सुरक्षा स्ट्रिप, साइन और गुजरात पुलिस का लोगो है। आधुनिक लेसर स्पीड गन, पीटीजेड कैमरा, पब्लिक एड्रस सिस्टम, मोबाइल नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर, अग्निशमन एवं फस्र्ट एड बॉक्स लगाया गया है। इन 48 वाहनों की सुविधाओं के साथ कीमत 10 करोड़ 46 लाख है। इसे गृह विभाग की ओर से गुजरात सड़क सुरक्षा निधि के तहत खरीदा गया है।

अहमदाबाद शहर में चार, सूरत को तीन इंटरसेप्टर वाहन
48 इंटरसेप्टर वाहनों में से सर्वाधिक चार वाहन अहमदाबाद शहर पुलिस को दिए गए हैं। सूरत शहर को तीन, राजकोट शहर और वडोदरा शहर को दो-दो इंटरसेप्टर वाहन दिए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक जिले में एक इंटरसेप्टर वाहन दिया है।

पेट्रोलिंग वाहन दुर्घटना रोकने और मदद करने में होंगे उपयोगी
42 पेट्रोलिंग वाहन भी सौंपे हैं। यह वाहन मुख्य हाईवे पर पेट्रोलिंग करेंगे। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने और दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करेंगे। सभी शहर और जिलों को एक-एक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन दिया गया है। कुल मिलाकर 6 करोड़ 56 लाख रुपए में इन्हें खरीदा गया है। इन वाहनों में हाइड्रोलिक रेस्क्यू किट, स्ट्रेचर, पोर्टेबल इमरजेंसी लाइट बैग, इलैक्ट्रिक मोटर, मोटर के साथ स्टील रस्सी, हाइड्रोलिक जैक, वुड कटर, माइक, सायरन एवं रूफ लाइटबार व पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, नाइट विजन कैमरा, अग्निशामक यंत्र, रिचार्जेबल टॉर्च, फस्र्ट एइड बॉक्स, एलईडी मॉनिटर, मोबाइल नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर, रियर कैमरा की सुविधा है।