
Gujarat news: मेट्रो स्टेशनों पर लग रहे हैं प्लेटफार्म स्क्रीन डोर
गांधीनगर. अहमदाबाद (Ahmedabad) में वस्राल गांव से खोखरा एपरेल पार्क तक मेट्रो ट्रेन ( metro train) दौड़़ाना तो एक वर्ष पूर्व शुरू हो गया था, लेकिन अब मेट्रो ट्रेन के स्टेशनों (station) पर Plateform screen door (PCD) लगाए जा रहा है ताकि यात्रियों (passengers) की सुरक्षा रहे। मौजूदा समय में चार स्टेशनों पर ये डोर लगाए जा चुके हैं और अभी वस्राल और रबारी कॉलोनी स्टेशनों पर लगाए जा रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते मौजूदा समय में मेट्रो ट्रेन (metro train) नहीं दौड़ाई जा रही है।
दिल्ली में दौडऩे वाली मेट्रो ट्रेन में बिजली लाइन (electric line) ऊपरी हिस्से में हैं, लेकिन अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन की पटरियों के किनारे-किनारे विद्युत लाइन है। ऐसे में यात्रियों के लिए यह खतरनाक हो सकता है। इससे निजात दिलाने के लिए प्लेटफार्म स्क्रीन डोर सुरक्षित होंगे। ऐसे स्टेशन जहां ऊपरी स्टेशन हैं उसमें आधे हिस्से में और अंडरग्राउंड में पूरे हिस्से में प्लेटफार्म स्क्रीन डोर लगाए जा रहे हैं। वस्राल गांव और एपरेल पार्क तक सभी स्टेशन ऊपरी हिस्से में हैं। इन स्टेशनों पर ये डोर लगाए जाने के बाद अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी लगाए जाएंगे।
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) की ओर से वस्राल गांव से एपरेल पार्क तक साढ़े छह किलोमीटर में मेट्रो ट्रेन दौड़ाई जा रही है। जहां छह स्टेशन हैं, जिसमें वस्राल गांव, निरांत चौकड़ी, अमराईवाडी और एपरेल पार्क स्टेशन पर प्लेटफार्म स्क्रीन डोर लगाए जा चुके हैं। जबकि वस्राल और रबारी कॉलोनी स्टेशन पर स्क्रीन डोर लगाने का कार्य चल रहा है। कंपनी ने वर्ष 2018 में चीन की एक कंपनी को प्लेटफार्म स्क्रीन डोर लगाने के लिए ठेका दिया था।
पहला चरण अगले वर्ष हो जाएगा पूर्ण
एक अधिकारी के अनुसार मोटेरा से वासणा तक मेट्रो ट्रेन का कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन बनाने और पटरियां बिछाने का कार्य चल रहा है। हालांकि साबरमती रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन के ऊपर का निर्माण कार्य तकनीकी कारणों से रुका है। वस्राल से थलतेज और मोटेरा से वासणा तक पहले चरण का कार्य वर्ष 2021 तक पूर्ण हो सकता है।
सभी 32 स्टेशनों पर लगेंगे प्लेट फार्म स्क्रीन डोर
जीएमआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमित गुप्ता के अनुसार प्रथम चरण में वस्राल से थलतेज गांव तक पहला चरण और एपीएमसी से मोटेरा गांव तक मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का काम चल रहा है। इन दोनों ही मार्गों पर 32 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जहां सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे।
Published on:
05 Jul 2020 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
