
एनएफएसयू ने किया 11 वरिष्ठ महिला फॉरेंसिक वैज्ञानिकों का सम्मान
अहमदाबाद. राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU एनएफएसयू) की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को आयोजित समारोह में 11 वरिष्ठ महिला फॉरेंसिक महिला वैज्ञानिकों को सन्मानित किया।
समारोह में उपस्थित गुजरात विधानसभा की अध्यक्षा Dr Neemaben Acharya डॉ.नीमाबेन आचार्य ने कहा कि मुझे फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ महिला वैज्ञानिकों का सम्मान करते हुए गर्व हो रहा है।
इस दौरान फॉरेंसिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एनएफएसयू के कुलपति Dr J M Vyas डॉ. जे. एम. व्यास को भी सम्मानित किया गया। सभी ने उन्हें अपनी जगह पर खड़े होकर सम्मान भी दिया।
डॉ. व्यास ने कहा कि इन वरिष्ठ महिला फॉरेंसिक वैज्ञानिकों ने राष्ट्र के सबसे छोटे व्यक्ति के साथ न्याय किया है। उनका काम आसान नहीं रहा है, उन्होंने हर दिन अपराधियों से निपटने के बावजूद ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम किया है। ऐसी वरिष्ठ महिला फॉरेंसिक वैज्ञानिकों का सम्मान कईयों को प्रेरणा देगा। समारोह में डीएफएस, गांधीनगर के निदेशक एच.पी. संघवी, भी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण स्कूल ऑफ लॉ, फॉरेंसिक जस्टिस एंड पॉलिसी स्टडीज की प्रो. (डॉ.) पूर्वी पोखरियाल ने किया जबकि स्कूल ऑफ साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल फॉरेंसिक के डीन प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार चौधरी ने आभार ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. आस्था पांडेय ने किया।
इन्हें किया सम्मानित
सम्मानित होने वाली फॉरेंसिक महिला वैज्ञानिकों में -डॉ. रुक्मिणी कृष्णमूर्ति, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. मधुलिका शर्मा, डॉ. संगीता घुमतकर, दीपा वर्मा, डॉ. शारदा अवधानम, डॉ. आशा श्रीवास्तव, डॉ. सुखमिंदर कौर, डॉ. बिउला शेखर, डॉ. अमिता डी. शुक्ल, डॉ. एन. महालक्ष्मी शामिल हैं।
Published on:
15 Mar 2022 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
