
Gujarat: पीएचडी के 753 विद्यार्थियों को एक साथ 3.38 करोड़ की दी गई छात्रवृत्ति
अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध करने वाले पीएचडी के युवा छात्रों को अपने नवोन्मेषी शोध से राष्ट्र प्रथम का भाव जगाकर मानवजाति के कल्याण और विश्व के लिए उपयोगी शोध करने का प्रेरक आह्वान किया है। रूपाणी मंगलवार को गांधीनगर में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की शोध (स्कीम ऑफ डेवलपिंग हाई क्वालिटी रिसर्च) योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीएचडी कोर्स में गुणवत्तायुक्त संशोधन करने वाले 753 विद्यार्थियों को बतौर छात्रवृत्ति (स्टाइपेंड) कुल 3 करोड़ 38 लाख रुपए सीधे उनके बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए हस्तांतरित करने के अवसर पर आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी पलक और शिवांगी ने खुशी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस सहायता योजना से उन्हें पीएचडी पूर्ण करने में आर्थिक सहारा मिला है। वेबिनार में शिक्षा राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे, मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार गांधीनगर से जबकि राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक और प्राचार्य फैकल्टी एवं बड़ी संख्या में छात्र वेब कनेक्ट से इस वेबिनार में जुड़े।
सर्वाधिक 151 विद्यार्थी गुजरात विवि में
इसके तहत सर्वाधिक 151 पीएचडी छात्र गुजरात विश्वविद्यालय में हैं। कुल मिलाकर राज्य के 34 विश्वविद्यालयों में से शोध योजना के लिए छात्रों का चयन किया गया है। शोध योजना के अंतर्गत राज्य के विश्वविद्यालयों में पीएचडी के शोधार्थियों को दो वर्ष तक मासिक 15 हजार रुपए की छात्रवृत्ति और आनुषंगिक खर्च के लिए वार्षिक 20 हजार रुपए मिलाकर कुल 2 लाख रुपए वार्षिक की सहायता राज्य सरकार प्रदान करती है।
Published on:
09 Jun 2020 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
