18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: 1.99 करोड़ लोग पीएमजेएवाई-मा कार्ड योजना में शामिल

सितम्बर 2021 से अब तक 1.37 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को दिए गए नए आयुष्मान कार्ड

2 min read
Google source verification
गुजरात: 1.99 करोड़ लोग पीएमजेएवाई-मा कार्ड योजना में शामिल

गुजरात: 1.99 करोड़ लोग पीएमजेएवाई-मा कार्ड योजना में शामिल

अहमदाबाद. दुनिया के सबसे बड़े बीमा कवर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के अंतर्गत गुजरात में अब तक 1.99 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कवर किया जा चुका है। राज्य में इस योजना के अंतर्गत 58 लाख से अधिक मरीजों को मुफ्त इलाज मिला है। इन मरीजों को 11590 करोड़ रुपए की बचत हुई है। पीएमजेएवाई और गुजरात की मुख्यमंत्री अमृतम (एमए) योजना एक ही कर दी गई हैं। इन योजनाओं के चलते राज्य के गरीब और मध्यमवर्ग लोग अस्पतालों में होने वाले खर्च से चिंता मुक्त हुए हैं।

2495 सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस उपचार सुविधा

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीएमजेएवाई-एमए के तहत 2495 सूचीबद्ध अस्पतालों में 2471 निर्धारित प्रक्रियाओं के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा की गई है।2021 से अब तक 1.37 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नए आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। इसके अलावा, गुजरात को योजनाओं के तहत सबसे अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने के उपलक्ष्य में वर्ष 2022 के दौरान आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार भी मिला है। भारत सरकार ने वर्ष 2022-23 के दौरान भी आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया।

प्रतिदिन 3509 लोग ले रहे उपचारवर्तमान में राज्य के 1709 सरकारी, 768 निजी और 18 भारत सरकार संचालित समेत 2495 अस्पताल इस योजना से जोड़े गए हैं। इन अस्पतालों में प्रतिदिन औसतन 3509 लोग उपचार ले रहे हैं। योजना में किसी तरह की अनियमितता न हो उस लिहाज से स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट (एसएएफयू) का भी गठन किया गया है।

गुजरात सरकार ने 'मुख्यमंत्री अमृतम (एमए) और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (एमएवी) योजनाओं को 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ एकीकृत करने के बाद सभी को आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं। इस योजना के दायरे में आने वाले मरीज को 10 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क प्रदान किया जाता है। सामान्य बीमारियों से लेकर अंग प्रत्यारोपण, हृदय उपचार, कैंसर आदि का मुफ्त इलाज अपने निवास के आसपास के चयनित निजी और सरकारी अस्पतालों में करवाया जा सकता है।